Saturday, April 26, 2025
हिन्दी

Fact Check

Fact Check: क्या कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं? यहां जानें सच

Written By Ishwarachandra B G, Translated By Runjay Kumar, Edited By JP Tripathi
Mar 14, 2024
banner_image

Claim
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं.

Fact
नहीं, वायरल वीडियो अधूरा है.

सोशल मीडिया पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कन्नड़ में भाषण देते हुए नज़र आ रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वे कह रहे हैं कि मैं अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहता हूं”.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है. असल में वे जनता दल (सेक्युलर) के चीफ एचडी देवगौड़ा पर निशाना साधते हुए कह रहे थे कि “उन्होंने(देवगौड़ा) कहा था कि अगर अगला जन्म हुआ तो मैं मुस्लिम के रूप में जन्म लेना चाहूंगा”.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के भाषण वाला यह वीडियो करीब 20 सेकेंड का है. इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा गया है कि “मुसलमानों के बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कह रहे हैं कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अगले जन्म में उन्हें मुस्लिम बनाये. दो महत्वपूर्ण बात. पहला:-  इस्लाम तो पुनर्जन्म में विश्वास नहीं रखता और दूसरी महत्वपूर्ण बात सिद्धारमैया जी को इसी जन्म में मुस्लिम बनने से दुनिया की कौन सी ताकत रोकती है ??”

   Courtesy: X/jpsin1

वायरल दावे वाले अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें डेक्कन हेराल्ड की वेबसाइट पर 10 मार्च 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मांड्या में 10 मार्च 2024 को सरकारी स्कीम के लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था.

Courtesy: Deccan Herald

इसी दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने भाषण में जनता दल सेक्युलर और भाजपा गठबंधन को अपवित्र गठबंधन करार दिया और कहा कि “जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि वे भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे. एचडी देवगौड़ा ने भी एक बार कहा था कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं, लेकिन अब वे सांप्रदायिक पार्टी के साथ चले गए हैं”.

जांच में हमें द हिंदू की वेबसाइट और कन्नड़ प्रभा के ई-पेपर में भी प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं. दोनों रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एचडी देवगौड़ा की आलोचना करते हुए कहा कि “पहले उन्होंने कहा था कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं, लेकिन अब उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है”. 

जांच में हमें टीवी9 कन्नड़ के यूट्यूब अकाउंट से भी 10 मार्च 2024 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली. 34 मिनट 46 सेकेंड के इस वीडियो रिपोर्ट में 18 मिनट 30 सेकेंड से हमें वह हिस्सा मिला, जिसमें सिद्धारमैया एचडी देवेगौड़ा की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि “देवेगौड़ा ने कहा था कि वह किसी भी कारण से बीजेपी में शामिल नहीं होंगे और अगर अगला जन्म होगा तो वे मुस्लिम के रूप में जन्म लेंगे. आपने कहा था कि आप भाजपा का समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि वह एक सांप्रदायिक पार्टी है.” 

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि सिद्धारमैया के अधूरे वीडियो के साथ फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है. 

Result: False

Our Sources
Deccan Herald report, March 10, 2024
The Hindu report, March 11, 2024
TV9 Kannada report, Youtube, March 10, 2024
Kannad Prabha E-Paper March 11, 2024

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।