Monday, April 7, 2025

Fact Check

केशव प्रसाद मौर्य ने नहीं किया किसान आंदोलन का समर्थन, एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

Written By Pragya Shukla
Feb 5, 2021
banner_image

सोशल मीडिया पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य किसानों के सम्मान के लिए खड़े हुए हैं और सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं। 

वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पीएम मोदी के रहते न कभी देश का हित हुआ, और न ही कभी किसानों का हित हो सकता है। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आई.पी. सिंह सहित ट्विटर के कई अन्य वेरिफाइड हैंडल्स द्वारा शेयर किया है। 

https://www.facebook.com/rsdhullofficial/posts/1336808280005550
https://twitter.com/Rakesh_Sachan_/status/1357287896030453761
https://twitter.com/IPSinghSp/status/1357222755238699009
https://twitter.com/AMITKUM930/status/1357263813708369921
https://twitter.com/AMITKUM930/status/1357263813708369921
https://twitter.com/dsyadavlive/status/1357228622319243264

पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Checking/Verification

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। हमने कुछ कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर सर्च किया। जिसके बाद हमें Rameshwar thakur नाम के ट्विटर अकाउंट पर केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो मिला। ये वीडियो 2 मिनट का है। इस वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य कहते नजर आ रहे हैं कि पीएम मोदी किसी का अहित नहीं होने देंगे।

पड़ताल को जारी रखते हुए हमने एक बार फिर से कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। सर्च के दौरान हमें Keshav Prasad Maurya नाम के फेसबुक पेज पर तकरीबन 25 मिनट का असली वीडियो मिला। हमने इस 25 मिनट के वीडियो को पूरा सुना।

जिसके बाद हमें पता चला कि केशव कह रहे हैं कि देश का किसान जानता है कि, पीएम मोदी के रहते न कभी देश का अहित हो सकता है, न देशवासियों का अहित हो सकता है और न ही कभी किसानों का अहित हो सकता है। असली वीडियो को देखकर ये साफ पता चलता है कि इस वीडियो के कुछ भाग को एटिड कर अहित को हित कर दिया गया है। वीडियो में कहीं भी केशव मौर्य पीएम मोदी के खिलाफ जाकर किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।

https://www.facebook.com/kpmaurya2/videos/1898403313641146

अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर सर्च करना शुरू किया कि क्या केशव मौर्य नए किसान क़ानूनों के खिलाफ हैं। पड़ताल के दौरान हमें News18 और Amar Ujala जैसी कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई। इन सभी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केशव प्रसाद नए किसान बिल को किसानों के हित में लाया गया बिल मानते हैं।

सर्च के दौरान हमें कहीं भी ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली जहां पर केशव प्रसाद मौर्य ने किसान आंदोलन का समर्थन किया हो। सर्च के दौरान हमें Amar Ujala का एक लेख मिला। जिसके मुताबिक उनका का कहना है कि किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष साजिश कर रहा है, किसानों को गुमराह कर रहा है।

छानबीन के दौरान हमने केशव प्रसाद मौर्य के ट्विटर अकाउंट को भी खंगाला। इस दौरान पता चला कि मौर्य लगातार पीएम मोदी के समर्थन में पोस्ट डाल रहे हैं। हमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए कोई वीडियो या फिर पोस्ट नहीं मिला। जबकि पीएम मोदी और नए कृषि बिल को समर्थन करते हुई कई पोस्ट प्राप्त हुए।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य का वीडियो एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। असली वीडियो में केशव प्रसाद पीएम मोदी का विरोध नहीं बल्कि समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं।

Result: Manipulated


Our Sources

News18 –https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/pratapgarh-uttar-pradesh-2-deputy-cm-keshav-prasad-mauryas-said-congress-has-been-anti-farmer-since-the-beginning-3358696.html

Amar Ujala – https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/allahabad/kisan-movement-is-sponsored-by-congress-keshav-maurya

Amar Ujala – https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/up-keshav-prasad-attacked-the-opposition-parties-said-they-are-trying-to-provoke-the-farmers

Twitter – https://twitter.com/AHindinews/status/1332680162983309313


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,698

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।