Claim
श्रीलंका में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग।
Verification
भगवान शिव के लिंग निर्माण को लेकर कई सन्देश इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में हैं। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर कहा जा रहा है कि, श्रीलंका में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग। इसकी लम्बाई 108 मीटर है। खबर का सच जानने के लिए पड़ताल आरम्भ की तो पता चला कि ट्विटर के कई यूजर्स ने इस सन्देश को वर्षों पहले भी शेयर किया है।
ट्विटर के अलावा इस सन्देश को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
चित्र में दिख रहे शिवलिंग को गूगल में खंगालने पर शिवलिंग की कई तस्वीरें आना शुरू हुई।
बारीकी से गूगल खंगालने पर
ramananandamaharshi नामक धार्मिक वेबसाइट प्राप्त हुई। वेबसाइट पर वायरल हो रहा शिवलिंग साफ़ देखा जा सकता है। वायरल हो रहे शिवलिंग की लम्बाई यहां महज़ 63 फ़ीट बताई गई है। वायरल सन्देश में इसे श्रीलंका में होना बताया गया है लेकिन यह भारत के तेलंगाना राज्य में स्थित है।
यह तो पता चल चुका था कि वायरल हो रहा चित्र श्रीलंका का ना होकर भारत है और इसकी लम्बाई में भी बहुत अंतर है। लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहाँ है यह जानना बेहद आवश्यक था। गूगल खंगालने पर कई परिणाम सामने आये।
आजतक की खबर के मुताबिक़ कर्नाटक के कोलार जिले में दुनिया का सबसे बड़ा शिव मंदिर स्थित है।
खोज के दौरान
इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स का एक लेख मिला। इसके मुताबिक़ दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग केरल के चेंकल शहर में स्थित है जिसकी लम्बाई 111.2 फ़ीट है।
हमारी पड़ताल से यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा सन्देश झूठा है।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Yandex
- Twitter Advanced Search
- Facebook Search
Result
False