Monday, April 7, 2025
हिन्दी

Crime

चोरी करते पकड़े गए Lucknow Police के जवान के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया भ्रामक दावा

Written By Saurabh Pandey
Feb 27, 2021
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि लखनऊ (Lucknow) कमिश्नरी में तैनात सलीम नामक यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) का एक जवान, एक मॉल में चोरी करते पकड़ा गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

https://twitter.com/brijeshchaodhry/status/1365347621938683904
https://twitter.com/Real__Akash/status/1364960616746729473

यह दावा कई फेसबुक यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है जिसे यहां देखा जा सकता है.

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया पर कभी पुलिस द्वारा आमजन की प्रताड़ना, तो कभी आमजन द्वारा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार को लेकर तमाम तरह के दावे वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ दावे सही होते हैं तो वहीं कई पूर्वाग्रह की वजह से भी शेयर किये जाते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया सोशल मीडिया पर तब देखने को मिला जब लखनऊ कमिश्नरी में तैनात एक सिपाही कथित तौर पर एक स्टोर या मॉल में चोरी करते पकड़ा गया. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में लखनऊ (Lucknow) पुलिस के एक जवान को कुछ निजी सुरक्षा गार्ड सहित कई अन्य लोगों द्वारा घिरा हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहे सिपाही की वर्दी के बटन खुले हुए दिखते हैं तथा उसके साथ झड़प के भी विज़ुअल्स वीडियो में देखे जा सकते हैं.

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले इस विषय पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में पता करने के लिए को कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया. सर्च परिणामों में हमें Dainik Jagaran द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। जिसमें चोरी के आरोप में पकड़े गए सिपाही का नाम लखनऊ (Lucknow) कमिश्नरी में तैनात आदेश कुमार बताया गया है. 

Lucknow Cop viral video

इसके बाद हमें इस विषय पर आज तक, Newstrack तथा Jan Bharat Times द्वारा प्रकाशित लेख भी प्राप्त हुए. गौरतलब है कि इन सभी लेखों में चोरी करते पकड़े गए सिपाही का नाम आदेश कुमार ही बताया गया है.

Lucknow Cop viral video

इसके बाद हमें Times of India लखनऊ (Lucknow) के मुख्य संवादाता के तौर पर कार्यरत अरविन्द चौहान द्वारा किया गया एक ट्वीट भी प्राप्त हुआ. जिसमें घटना का वीडियो शेयर कर चौहान ने आरोपी सिपाही का नाम आदेश कुमार बताया है.

इसके बाद हमने लखनऊ (Lucknow) कमिश्नरी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाकर वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का पक्ष जानना चाहा। जहां हमें लखनऊ कमिश्नरी द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जहां पत्रकार Rohini Singh द्वारा एक ट्वीट में वायरल वीडियो शेयर करने के जवाब में, पुलिस द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जिसमें घटना को संज्ञान में बताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है.

मामले की तह तक पहुंचने के लिए हमने लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) के एक अधिकारी से भी बात की। जहां हमें यह जानकारी दी गई कि वीडियो में दिख रहे सिपाही का नाम सलीम नहीं बल्कि आदेश है। हमें यह भी बताया गया कि इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है तथा मामले की जांच जारी है.

Conclusion

हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि लखनऊ (Lucknow) के हुसैनगंज में स्थित एक V Mart स्टोर से चोरी करते पकड़े गए सिपाही का नाम सलीम नहीं बल्कि आदेश कुमार है. सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।

Result: Misleading

Sources:

Source Contact

Lucknow Police

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,698

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।