Saturday, March 15, 2025
हिन्दी

Fact Check

मेरठ में कांवड़ियों के बीच हुए विवाद के वीडियो को रुड़की का बताकर फैलाया जा रहा है भ्रम

banner_image

सोशल मीडिया पर कांवड़ियों की आपसी मारपीट का एक वीडियो शेयर कर इसे उत्तराखंड के रुड़की का बताया जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि कांवड़ियों द्वारा की गई इस मारपीट में भारतीय सेना के एक जवान की जान चली गई। 

फेसबुक पर कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर कर इसे उत्तराखंड के रुड़की का बताया है।

कांवड़ियों की मारपीट का ये वीडियो उत्तराखंड के रुड़की का है
Courtesy: Facebook/mukeshyadav.mukeshyadav.35513

इसके अलावा, ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को उत्तराखंड के रुड़की का बताया है।

Courtesy: Twitter@prataprathore_

दरअसल, उत्तराखंड के रुड़की में बीते 26 जुलाई को कावड़ियों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के बीच कांवड़ यात्रा में हिस्सा ले रहे भारतीय सेना के एक जवान कार्तिक बलयान की भी मौत हो गई। इस मामले में यूपी पुलिस ने छह कावड़ियों को गिरफ्तार किया है। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर इस घटना से जोड़कर एक वीडियो शेयर कर इसे उत्तराखंड के रुड़की का बताया जा रहा है। 

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। इसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च की मदद से खोजना शुरू किया। हमें दैनिक भास्कर के पत्रकार अवधेश अकोडिया का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो को पोस्ट किया गया है। ट्वीट के अनुसार, मेरठ के खरखौदा इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे कॉम्पीटिशन में विवाद हो गया, जिसमें एक युवक को बुरी तरह पीटा गया। गौरतलब है कि यह वही वीडियो है जिसे रुड़की का बताकर शेयर किया जा रहा है।

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें लाइव हिंदुस्तान द्वारा 26 जुलाई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ के खरखौदा में मौजूद लोहिया फार्म हाउस के पास एक शिविर लगा हुआ था, जहां पर शिविर संचालक और कावंडियों में डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। बतौर रिपोर्ट, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। 

इस मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने खरखौदा के स्थानीय निवासी अर्जेश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “ये घटना मेरठ के लोहिया फॉर्म हाउस की ही है। वहां बुलंदशहर के एक व्यक्ति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था। उसी में कावंडियों और आयोजकोंं के बीच कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला शांत करा दिया था।”

Newschecker ने इस घटना की अधिक जानकारी के लिए मेरठ के खरखौदा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दुबे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “जो वीडियो वायरल हो रहा वो मेरठ का है। उत्तराखंड के रुड़की का मामला अलग है। उससे इसका कोई संबंध नहीं है। यह घटना मेरठ के खरखोदा में मौजूद लोहिया फार्म हाउस के पास की है। बुलंदशहर के एक व्यक्ति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था। उनकी कुछ कावंडियों से बहस हो गई थी जिसके बाद बात मरपीट तक पहुंच गई। हमने वहां पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया। किसी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं कराया।”

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि मेरठ के खरखौदा में हुई घटना के वीडियो को उत्तराखंड के रुड़की का बताकर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Result: Partly False

Our Sources

Tweet by Dainik Journalist Avadhesh Avkodia on July 27, 2022

Report on Live Hindustan on July 26th, 2022

Telephonic Conversation with Local Resident of Kharkhoda Arjesh Tyagi

Telephonic Conversation with Kharkhoda Police Station head Jitendra Nath Dubey

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।