सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को नमन किया. वायरल पोस्ट में एक फोटो कोलाज है, जिसकी एक फोटो में पीएम मोदी महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति की प्रतिमा को नमन करते देखा जा सकता हैं. इसी फोटो को लेकर दावा है कि यह प्रतिमा गोडसे की है.

यूपी में कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने इस फोटो कोलाज को ट्वीट करते हुए लिखा है, “इस तस्वीर को देखने के बाद इतिहास तिबारा लिखा जाए!!!!”. फेसबुक और ट्विटर पर अन्य यूजर्स ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऑल इंडिया रेडियो का एक ट्वीट मिला. 6 अप्रैल 2017 को किया गए इस ट्वीट में वायरल तस्वीर मौजूद है. ट्वीट में तस्वीर के साथ लिखा है कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी. 6 अप्रैल को ही बीजेपी का स्थापना दिवस होता है.
यह भी पढ़ें…क्या आरएसएस के खिलाफ बोलने वालों पर यूपी पुलिस ने किया लाठीचार्ज?
दीनदयाल उपाध्याय आरएसएस के प्रचारक थे और वह भारतीय जनसंघ के बड़े नेता भी रहे हैं. इसी भारतीय जनसंघ से 1980 में भारतीय जनता पार्टी बनी थी. हमें वायरल फोटो से मिलती-जुलती एक दूसरी तस्वीर इंडिया टुडे की खबर में भी मिली. यहां भी यही बताया गया है कि तस्वीर में पीएम मोदी दीनदयाल उपाध्याय को नमन कर रहे हैं.
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल फोटो में पीएम मोदी नाथूराम गोडसे को नहीं बल्कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन कर रहे हैं. वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है।
Result: False
Our Sources
Tweet of All India Radio, published on April 6, 2017
Report of India Today, published on April 6, 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in