Claim
माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुईं हिमाचल प्रदेश की रहने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर की मृत्यु हो गई है.
Fact
बलजीत कौर लापता जरूर हुईं थीं लेकिन उनका रेस्क्यू कर लिया गया था. वह जीवित और स्वस्थ हैं.
सोशल मीडिया एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली मशहूर पर्वतारोही (Mountaineer) बलजीत कौर (Baljeet Kaur) की अन्नपूर्णा पर्वत से उतरते हुए मृत्यु हो गई है. पोस्ट में बताया गया है कि बलजीत कौर के नाम एक महीने में 8000 मीटर ऊंचाई की चार चोटियों चढ़ने का रिकॉर्ड है.
फेसबुक और ट्विटर पर बलजीत कौर की कथित मृत्यु को लेकर शोक व्यक्त किया जा रहा है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.


Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें बलजीत कौर के लापता होने की तमाम खबरें मिलीं. 28 वर्षीय पर्वतारोही बलजीत कौर नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा (Mount Annapurna) के समिट पॉइंट से उतरते वक्त लापता हो गई थीं, लेकिन कुछ समय बाद वह जिंदा पाई गईं. सर्च टीम ने उन्हें ढूंढ निकाला और उनका सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया.
बलजीत के रेस्क्यू होने की इंटरनेट पर कई खबरें मौजूद हैं. बीते सोमवार को बलजीत से संपर्क टूट गया था. लेकिन मंगलवार को रेस्क्यू टीम को उनका SOS सिग्नल मिला और उन्हें लोकेट कर हेलीकॉप्टर से बचा लिया गया. इसी दौरान यह अफवाह फैल गई कि बलजीत का निधन हो गया है.
बलजीत ने खुद भी अपने वेरीफाइड इंस्टाग्राम हैंडल (mountain_daughter_baljeet) से जानकारी दी है कि वह सही सलामत हैं और उनके निधन की फेक न्यूज़ फैल गई थी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी 18 अप्रैल को बलजीत की फोटो ट्वीट कर बताया था कि उनका रेस्क्यू हो गया है और वह स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें…मलयालम अभिनेत्री की तस्वीरों के साथ फैला झूठा सांप्रदायिक दावा
बलजीत सहित माउंट अन्नपूर्णा के अलग-अलग कैम्पों से पांच अन्य पर्वतारोहियों का भी रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से एक आयरिश पर्वतारोही की मौत हो गई थी. अनुराग मालू नाम के पर्वतारोही का भी हाल ही में रेस्क्यू किया गया है, लेकिन अभी उनकी हालत गंभीर है.
हिमाचल प्रदेश के सोलन की रहने वालीं बलजीत कौर कई ऊंची चोटियों पर चढ़ चुकी हैं. पिछले साल मई में बलजीत ने एक ही महीने में 8000 मीटर ऊंचाई की चार चोटियों पर चढ़कर रिकॉर्ड बनाया था. ऐसा करने वाली वह भारत की पहली पर्वतारोही बनीं थीं. 2021 में बलजीत ने अन्नपूर्णा प्रथम के दो चक्कर लगाए थे. दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा यह वही अन्नपूर्णा पर्वत है, जहां से बलजीत लापता हुईं और जीवित मिल गईं.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल पोस्ट में पर्वतारोही बलजीत कौर की मौत का गलत दावा किया जा रहा है. बलजीत, अन्नपूर्णा पर्वत से लापता जरूर हुईं थीं लेकिन उन्हें सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया था.
Result: False
Our Sources
Report of Hindustan Times, published on April 19, 2023
Report of NDTV, published on April 18, 2023
Instagram Stories of Baljeet Kaur
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in