सोशल मीडिया पर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में मुकेश अंबानी, सीएम योगी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के डिजाइन की एक तस्वीर भेंट करते हुए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने राम मंदिर की तस्वीर, सीएम योगी को भेंट कर आने वाले चुनावों में उन्हें अपना समर्थन सुनिश्चित किया है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
इस वायरल तस्वीर के साथ यूज़र्स ने लिखा है, ‘यह तस्वीर दर्शाती है कि यह राम मंदिर कम, अंबानी का होटल ज्यादा होगा, जो सिर्फ पूंजीपतियों के लिए एक कमाई का जरिया बनेगा।’
Fact Check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए, हमने सबसे पहले यह जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजा कि क्या मुकेश अंबानी ने, सीएम योगी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के डिजाइन की कोई तस्वीर भेंट की है, लेकिन पड़ताल के दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जो वायरल तस्वीर की पुष्टि करती हो।
इसके बाद, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खंगाला। लेकिन इसके बाद भी हमें तस्वीर की कोई जानकारी नहीं मिली। तस्वीर की पुष्टि ना होने पर, हमें इसके एडिटेड होने की आशंका हुई। जिसके बाद, हमने इस तस्वीर को दो हिस्सों में बांटकर बारी-बारी से गूगल रिवर्स इमेज टूल से खोजना शुरू किया।
इस दौरान, हमें सीएम योगी की वायरल तस्वीर उन्हीं के ट्विटर हैंडल द्वारा 8 जनवरी साल 2018 को किए गए एक पोस्ट में मिली। पोस्ट के कैप्शन में जानकारी देते हुए बताया गया था कि लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर सीएम योगी ने, नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह से मुलाक़ात की। जहां उन्होंने ज्ञानेंद्र वीर को कुंभ का लोगो और शॉल भेंट की थी
वायरल तस्वीर/ प्राप्त तस्वीर
तुलना करने पर, हमें दोनों ही तस्वीरों में कई समानताएं मिली, जिससे यह साफ़ हो गया कि सीएम योगी की वायरल तस्वीर, पड़ताल के दौरान प्राप्त तस्वीर से बनाई गयी है।
उपरोक्त मिले पोस्ट से यह साफ़ हो गया था कि मुकेश अंबानी और सीएम योगी की वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। इसलिए, अब हमने मुकेश अंबानी की तस्वीर को भी खंगालना शुरू किया। जिसके बाद, हमें Desh Gujarat नामक वेबसाइट पर एक तस्वीर मिली, जो वायरल तस्वीर से काफी हद तक मेल खाती है। प्राप्त तस्वीर में मुकेश अंबानी गुजरात के सीएम विजय रुपानी के साथ दिख रहे हैं।
इसके बाद हमने दोनों तस्वीरों की तुलना की। इस दौरान, हमें दोनों ही तस्वीरों में कई समानताएं मिली, जिससे यह साफ हो गया कि वायरल तस्वीर में मुकेश अंबानी वाला हिस्सा इसी तस्वीर से उठाया गया है।
वायरल तस्वीर / प्राप्त तस्वीर
Conclusion
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि मुकेश अंबानी ने सीएम योगी को राम मंदिर के डिजाइन वाली तस्वीर भेंट नहीं की थी, वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है, जिसे दो तस्वीरों की मदद से बनाया गया है।
Result- Fabricated
Our Sources
https://twitter.com/myogiadityanath/status/950251879900033024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in