सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है यह कह कर कि मुंबई के मलाड इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोग पूजा पंडाल धमका कर बंद करा रहे हैं। इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि मुम्बई मलाड के दूर्गा पूजा पांडाल में भजन बंद करवा कर जेहादी असलम बोला! “कालोनी में रहना हैं तो असलम भाई कहना हैं यहां मोदी जी नहीं आयेंगे” गंगा जमुनी तहज़ीब पर भाषण दे ने वाले कहां मर गये…?
ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि शेयर किए जा रहे वीडियो में एक शख़्स लोगों से कह रहा है कि ‘मालोनी में रहना है तो असलम भाई असलम भाई कहना है’। चश्मा और टोपी लगाए हुए ये शख़्स आगे कहता है कि यहाँ मोदी जी नहीं आएँगे यहाँ असलम भाई ही आएँगे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर कितना वायरल है यह आप नीचे देख सकते हैं:
Fact Check/Verification
Google Reverse Image Search करने पर हमें पता चला कि यही वीडियो 2019 में भी वायरल हुआ था।
इस वीडियो पर कई वेबसाइट्स ने लेख भी लिखे थे। जिनमें OpIndia और News Nation शामिल हैं।


News Nation ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि असलम नाम का एक शख्स अपने कुछ साथियों के साथ पंडाल में घुस आया और वहां चल रहे माता के भजन को जबरदस्ती बंद करवा दिया।

Google पर कुछ कीवर्ड्स डालने के बाद हमें पता चला की मलोनी, मलाड का ही एक इलाका है असलम शेख महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री हैं। और यह वीडियो पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान हुए चुनाव प्रचार के दौरान का है। BBC की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम आशीष सिंह है और यह वीडियो उन्होंने मनोरंजन के लिए बनाया था इस बाबत उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी कि कुछ लोग उनके वीडियो को गलत तरीके से शेयर कर रहे हैं।


Conclusion
पूजा पंडाल में गाने बंद कराने वाले इस वायरल वीडियो को ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो एक साल पुराना है और इसमें दिख रहा शख़्स हिंदू ही है।
Result: Misleading
Our Sources
BBC: https://www.bbc.com/hindi/india-50014922
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई–मेल करें: checkthis@newschecker.in