Friday, April 25, 2025

Fact Check

क्या वायरल वीडियो में गजल गा रहे गायक केन्या के हैं? जानिए क्या है पूरा मामला

Written By Saurabh Pandey
Aug 4, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि इसमे ‘न किसी की आँख का नूर हूँ’ ग़ज़ल को एक केन्याई गायक ने गाया है. (मूल दावा: This African Singer is from Kenya. He is a Black Kenyan. Just close your eyes and listen to his voice. Just Amazing.) (न किसी की आंख का नूर हूँ…!)

इसमें न किसी की आँख का नूर हूँ ग़ज़ल को एक केन्याई गायक ने गाया है.
वायरल दावा

भारत में संगीत का ना सिर्फ कला की दृष्टि से बल्कि ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से भी बहुत बड़ा स्थान है. देश में संगीत प्रेमियों की तादाद ज्यादा होने के कारण आए दिन अलग-अलग भाषाओं के गानों और अन्य रचनाओं का जिक्र होता रहता है. संगीत की रचना और श्रोताओं के समूह दोनों में ही विविधता की वजह से भारत में अन्य देशों तथा अन्य देशों में भारतीय संगीत को सुना जाता है.

इसी क्रम में सोशल मीडिया तथा WhatsApp Groups में एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि ‘न किसी की आँख का नूर हूँ’ ग़ज़ल को एक केन्याई गायक ने गाया है. Newschecker के कई पाठकों ने हमारे आधिकारिक WhatsApp हेल्पलाइन नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे का सच जानने का अनुरोध किया था.

WhatsApp टिपलाइन पर भेजा गया अनुरोध

Fact Check/Verification

‘न किसी की आँख का नूर हूँ’ ग़ज़ल को एक केन्याई गायक द्वारा गाने के नाम पर शेयर किए गए इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने “This African Singer is from Kenya. He is a Black Kenyan. Just close your eyes and listen to his voice.” कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें anurranga jaisalmer नामक चैनल द्वारा प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ.

यूट्यूब सर्च से प्राप्त परिणाम

उक्त यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन में हमें कई यूजर्स द्वारा शेयर किए गए कमेंट्स मिले, जहां वीडियो में दिख रहे गायक को संजय सावंत बताया गया है.

anurranga jaisalmer नामक चैनल द्वारा प्रकाशित वीडियो का कमेंट सेक्शन

वीडियो में लगे लोगो के आधार पर हमने “jagruti video film bhuj” कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इसके बाद हमने Jagruti Films नामक चैनल के कंटेंट में ‘na kisi ki aankh ka noor’ कीवर्ड को ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो का असल वर्जन प्राप्त हुआ.

Jagruti Films नामक यूट्यूब चैनल

बता दें कि Jagruti Films ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर के पूछने पर यह जानकारी दी है कि वीडियो में संजय सावंत नामक गायक इस गजल को गा रहे हैं.

Jagruti Films द्वारा दिया गया जवाब

अपडेट (9 अगस्त, 2022)

वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए Newschecker ने Jagruti Films से संपर्क किया जहां हमें यह बताया गया कि वीडियो में दिख रहे गायक Sanjay Sawant ही हैं. भुज स्थित Jagruti Films के Sittu Kumar ने हमें यह जानकारी दी कि यह वीडियो 2014 में Ahmedabad में आयोजित एक संगीत संध्या की है जहां कई गायकों ने श्रोताओं के लिए पुराने गानों को गाया था.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘न किसी की आँख का नूर हूँ’ ग़ज़ल को एक केन्याई गायक द्वारा गाये जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वीडियो में इस गजल को गाने वाले गायक संजय सावंत हैं ना कि कोई केन्याई गायक.

Result: Partly False

Our Sources

YouTube video published by Jagruti Films on 9 June, 2021

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।