सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि भारतीय जानवरों को मारने के लिए विदेशी जानवर बुलाए जा रहें हैं.
जब से नामीबिया से चीते मध्य प्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क लाए गए हैं, तभी से विदेशी जानवर बुलाकर देसी जानवरों को मारने के तमाम दावे वायरल हो चुके हैं. चीतों के भारत पहुंचने के बाद बिश्नोई समाज ने उनके भोजन के लिए दूसरे राज्यों के जानवरों के इस्तेमाल को लेकर विरोध किया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार के जनसम्पर्क विभाग तथा वन मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी कर यह जानकारी दी थी कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में चीतल मौजूद हैं, इसलिए यहां किसी दूसरी जगह से चीतल या हिरण लाए जाने की जानकारी गलत है. Newschecker ने ऐसे कई दावों की पड़ताल की है, जिनमें नामीबिया से आए चीतों के भोजन को लेकर भ्रामक जानकारी शेयर की गई थी.
इसी क्रम में बाघों के एक समूह द्वारा मेमने को खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय जानवरों को मारने के लिए विदेशी जानवर बुलाए जा रहे हैं.
Fact Check/Verification
भारतीय जानवरों को मारने के लिए विदेशी जानवर बुलाए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो पिछले कई वर्षों से इंटरनेट पर मौजूद है.

WlLDBIRDSEED नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 24 जुलाई, 2013 को इस वीडियो का एक लंबा वर्जन शेयर किया गया है. वीडियो के शीर्षक के अनुसार यह घटना चीन के Harbin स्थित Siberia Tiger Park की है, जहां साइबेरियाई बाघों के एक झुण्ड के भोजन के लिए एक मेमने को परोसा गया था.
इसके अतिरिक्त, वीडियो के एक दृश्य में बाघों को खाना खिलाने के लिए इस्तेमाल की जा रही गाड़ी पर लिखे टेक्स्ट (东北虎林园) को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि गाड़ी पर लिखे टेक्स्ट का मतलब Siberia Tiger Park है.

उपरोक्त यूट्यूब वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल और Yandex पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो पूर्व में कई अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा चुका है. इसके साथ ही हमें Siberia Tiger Park के कई अन्य वीडियो भी प्राप्त हुए.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भारतीय जानवरों को मारने के लिए विदेशी जानवर बुलाए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो चीन के Harbin स्थित Siberia Tiger Park का है, जिसे नामीबिया से आए चीतों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube video published by WlLDBIRDSEED on 23 July, 2013
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in