Claim
पीएम नरेंद्र मोदी ने अचानक पेट्रोल की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया। दो अलग–अलग वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है।


Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को पूरा ध्यान से सुना। इसमें पीएम मोदी बुंदेलखंड की जनता को संबोधित करते हुए अपनी बात रख रहे थे। लगभग 40 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहीं भी पेट्रोल की कीमतों को लेकर कोई एलान नहीं किया है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया। हमें मोदी की ये स्पीच दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर 16 जुलाई 2022 को अपलोड किए गए एक वीडियो में भी मिली। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो में भी पीएम मोदी ने तेल की कीमतों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
इसके अलावा हमने दूसरे वीडियो की पड़ताल के लिए यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर पांच साल पुराना वीडियो मिला। फरवरी 2017 में अपलोड किए गए इस वीडियो में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी संसंद भवन में अपनी बात रख रहे थे। वीडियो में उन्होंने पेट्रोल की कीमतों को कम करने का कोई एलान नहीं किया है।
बता दें, पीएम मोदी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर मई 2022 में एक ट्वीट किया था। उस वक्त वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेट्रोल पर 9.5 रुपये और डीजल पर 7 रुपये सस्ता करने की घोषणा की थी। निर्मला सीतारमण के इस ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए पीएम ने लिखा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई गिरावट से आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।
कुल मिलाकर, पीएम नरेंद्र मोदी के 5 महीने पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Rating: Missing Context
Our Sources
Youtube Video Uploaded by Doordarshan on July 16, 2022
Youtube Video Uploaded by BJP in 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
अपडेट:
इस फैक्ट चेक को 19 दिसंबर 2022 को एक नए वीडियो के साथ अपडेट किया गया है, जोकि इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा था।