Claim
हवा से जमीन पर गिरते एक विमान का वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो बीते रविवार नेपाल में हुई विमान दुर्घटना का है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में बदला। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें CBS News के यूट्यूब चैनल पर 9 साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें अभी वायरल हो रहे वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह अमेरिका का बोइंग 747 विमान है, जो अफगानिस्तान के बाग्राम में उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
अब हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ‘द गार्डियन‘ पर मई 2013 में छपी रिपोर्ट मिली। इसमें भी बताया गया है कि 29 अप्रैल 2013 को अमेरिकी विमान अफगानिस्तान के बाराग्राम में दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। इस विमान पर सवार सभी सात यात्री मारे गए थे।

पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो CNN के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। चैनल पर मई 2013 को अपलोड किए गए इस वीडियो को अफगानिस्तान के बाराग्राम का बताया गया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि अफगानिस्तान में नौ साल पहले हुई विमान दुर्घटना का वीडियो नेपाल हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result- Missing Context
Our Sources
Youtube Video by CBS News
Report Published by The Guardian
Youtube Video by CNN
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in