Friday, March 21, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या नीदरलैंड में बिकती है पैरासीटामॉल से बनी आइसक्रीम? यहां पढ़ें सच

banner_image

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीदरलैंड की एक कंपनी ने दर्द निवारण के लिए Paracetamol दवा की आइसक्रीम बनाई है.

Instagram will load in the frontend.

दर्द निवारक Paracetamol World Health Organization (WHO) की आवश्यक दवाइयों की सूची में शामिल है. भारत समेत कई देशों में घरों में मामूली दर्द के लिए Paracetamol का इस्तेमाल बहुत ही आम बात है. सोशल मीडिया तथा WhatsApp ग्रुप्स में अक्सर दवाओं की जगह कोई घरेलू नुस्खा या बेहतर असर के लिए दवाओं के साथ दूसरी चीजें लेने की सलाह दी जाती है.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि नीदरलैंड की एक कंपनी ने दर्द निवारण के लिए Paracetamol दवा की आइसक्रीम बनाई है.

नीदरलैंड की एक कंपनी ने दर्द निवारण के लिए Paracetamol दवा की आइसक्रीम बनाई है.
फेसबुक पर वायरल दावा

Fact Check/Verification

नीदरलैंड की एक कंपनी द्वारा दर्द निवारण के लिए Paracetamol दवा की आइसक्रीम बनाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘ice cream paracetamol’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें PMSLweb नामक वेबसाइट पर 18 फरवरी, 2016 को प्रकाशित एक पोस्ट में Paracetamol दवा की इस आइसक्रीम की एक तस्वीर प्राप्त हुई.

PMSLweb वेबसाइट पर मौजूद पोस्ट

उपरोक्त तस्वीर को गूगल पर ढूंढने पर हमें Paracetamol दवा की आइसक्रीम बनाने को लेकर साल 2016 में डच भाषा में प्रकाशित कई लेख प्राप्त हुए.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

उक्त लेखों की सहायता से हमने साल 2016 के फरवरी महीने में ‘Paracetamol-ijs’ कीवर्ड के साथ प्रकाशित लेखों को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें Netherlands के North Brabant प्रांत के सरकारी ब्रॉडकास्टर Omroep Brabant द्वारा 4 फरवरी, 2016 को डच भाषा में प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. लेख के अंग्रेजी में अनुवादित वर्जन के अनुसार, North Brabant के Oudenbosch शहर में Jan Nagelkerke नामक दुकानदार को Paracetamol से आइसक्रीम बनाने का यह विचार कार्निवाल से लौटी उनकी पुत्री से मिला था. जिसके बाद उन्होंने Paracetamol को एक साल तक फ्रिज में रखा और Paracetamol की आइसक्रीम बना दी. हालांकि, Jan Nagelkerke ने जब स्वास्थ्य विभाग के एक इंस्पेक्टर से आइसक्रीम बेचने की अनुमति मांगी तो उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया.

बाद में नीदरलैंड की कृषि, प्रकृति तथा खाद्य गुणवत्ता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले Food and Consumer Product Safety Authority (NVWA) ने भी Jan Nagelkerke को तत्काल अपने स्टोर से इस आइसक्रीम को हटाने का आदेश दिया था. लेख में यह भी बताया गया है कि Nagelkerke ने Viagra और antidepressant आइसक्रीम्स बेचने की भी योजना बनाई थी. हालांकि, अनुमति ना मिलने के बाद उन्होंने यह आइसक्रीम अपने दुकान से हटा लिया था.

Omroep Brabant द्वारा प्रकाशित लेख का एक अंश

इसके अतिरिक्त, हमें NOS, HLN.BE, De Ondernemer, Halderbergse Bode तथा Medisch Contact द्वारा Paracetamol की आइसक्रीम बनाने की इस घटना को लेकर प्रकाशित लेख भी प्राप्त हुए. बता दें कि उक्त सभी लेखों में प्रकाशित जानकारी Omroep Brabant द्वारा प्रकाशित जानकारी का समर्थन करती है.

कुछ अन्य टूल्स तथा कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें Jan Nagelkerke द्वारा उनकी पुत्री Madelief के नाम पर संचालित Maddey’s Roosendaal नामक बेकरी के फेसबुक पेज से 4 फरवरी, 2016 को शेयर किए गए एक पोस्ट का cached वर्जन प्राप्त हुआ, जिसमें जानकारी दी गई है कि उन्होंने Paracetamol की आइसक्रीम को केवल प्रदर्शनी के लिए रखा है तथा वे इसे बेच नहीं रहे थे.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि नीदरलैंड की एक कंपनी द्वारा दर्द निवारण के लिए Paracetamol दवा की आइसक्रीम बनाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में नीदरलैंड के North Brabant के Oudenbosch शहर में Jan Nagelkerke नामक व्यापारी ने साल 2016 के जनवरी-फरवरी माह में यह आइसक्रीम बनाई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमति ना मिलने के कारण वे इसे बेच नहीं पाए थे.

Result: Partly False

Our Sources

Article published by Omroep Brabant on 4 February, 2016
Articles published by NOS, HLN.BE, De Ondernemer, Halderbergse Bode and Medisch Contact
Cached version of Facebook post by Maddey’s Roosendaal on 4 February, 2016

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,500

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।