Viral News
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर लगातार देखने को मिल रही है। इस खबर के मुताबिक सरकारी अस्पतालों का बोझ कम करने के लिए गुरुद्वरा बंगला साहिब में लोगों के लिए 14 अप्रैल से MRI और CT Scan की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
Investigation
हमने कीवर्ड्स की मदद से खबर को तलाशना शुरू किया तो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कई पोस्ट गूगल पर मिले। जिनमें इस खबर का जिक्र किया गया था।
#GurudwaraShriBanglaSahib: अस्पतालों का बोझ कम करेगा गुरुद्वारा बंगला साहिब, MRI की मिलेगी सुविधा – from november gurudwara bangla sahib will start mri facility
Dhan GurunanakCc @mssirsa @amritabhinder @TajinderBagga https://t.co/8ye6WTyJRB
— Monica Jasuja (@jasuja) April 8, 2019
सर्च में हमें नवभारत टाइम्स का वो लेख भी मिला जिसमें इस खबर को छापा गया था। ये खबर 1 अप्रैल को प्रकाशित की गई थी। जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।
ख़बर के मुताबिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में ये सुविधा नवंबर से शुरू होगी। हमने इसकी पुष्टि के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से फोन पर बात की, उन्होंने बताया कि ये ख़बर पूरी तरह सही है कि लोगों के लिए MRI और CT Scan की सुविधा बंगला साहिब गुरुद्वारे पर उपलब्ध होगी लेकिन इसे 14 नवंबर से शुरू किया जाएगा 14 अप्रैल से नहीं।
Result: Partly False