सोशल मीडिया पर इन दिनों दो महिलाओं की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों महिलाओं को साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। तस्वीर शेयर करने वाले यूज़र द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की है।

वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

Fact Check/Verification
इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए, हमने गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि उक्त तस्वीर मई साल 2020 में भी वायरल हुई थी।

पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
वायरल तस्वीर की सटीक जानकारी के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के सहारे गूगल खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें फेसबुक पर 15 मई साल 2015 को किया गया एक पोस्ट मिला। पोस्ट में वायरल तस्वीर की जानकारी देते हुए बताया गया है कि तस्वीर में तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ दिख रही महिला लेखक शिवशंकरी हैं।
पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

इसके बाद वायरल तस्वीर की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ अन्य बिंदुओं पर भी गौर करना शुरू किया। इस दौरान हमने पाया कि वायरल तस्वीर पर किसी Still Ravi का नाम छपा है।

जिसके बाद हमने गूगल पर Still Ravi के नाम से खोजना शुरू किया। गूगल पर मिले परिणामों से पता चला कि Still Ravi असल में एक फोटोग्राफर हैं। जिनका पूरा नाम Ravi Varma V है। खोज के दौरान हमें उनका इंस्टाग्राम हैंडल भी मिला। जिसका लिंक यहाँ देखा जा सकता है।
बारीकी से खोजने पर हमें Ravi का एक फेसबुक पोस्ट मिला। जहां वायरल तस्वीर को अपलोड किया गया था। बता दें कि यह फेसबुक पोस्ट पिछले साल अपलोड किया गया था। इस पोस्ट में Ravi ने वायरल तस्वीर की जानकारी देते हुए बताया है कि यह तस्वीर उन्होंने ही खींची थी। रवि के मुताबिक जयललिता के साथ दिख रही महिला केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण नहीं बल्कि लेखक शिवशंकरी हैं।

फेसबुक पोस्ट को यहाँ देखें।
पड़ताल के दौरान हमें dtnext नामक वेबसाइट पर भूतपूर्व सीएम जयललिता और लेखक शिवशंकरी की कुछ अन्य तस्वीरें भी मिली। बता दें कि शिवशंकरी एक प्रसिद्ध तमिल लेखक हैं।

इसके बाद हमने लेखक शिवशंकरी की वायरल तस्वीर और उनकी हालिया तस्वीर की तुलना भी की जिसे नीचे देखा जा सकता है।

पड़ताल के दौरान हमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक पुरानी तस्वीर मिली। जिसे देखकर यह साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीर में जयललिता के साथ दिख रही महिला निर्मला सीतारमण नहीं हैं।

Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से यह पता चला कि वायरल तस्वीर में जयललिता के साथ दिख रही महिला केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण नहीं हैं।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.facebook.com/indira.shrinivas/posts/2809395805825060
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in