सोशल मीडिया पर योग करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति को योगा के कई आसन करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिन्होंने 26 साल की उम्र में ऋषिकेश स्थित साधु दयानंद जी के मठ में योग की शिक्षा ग्रहण की थी।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को कुछ अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है
Fact Check / Verification
ट्विटर पर वायरल योग करते व्यक्ति का वीडियो काफ़ी पुराना है, साथ ही वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का चेहरा भी धुंधला है, इसलिए यह कह पाना कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, थोड़ा मुश्किल है। इसीलिए वायरल हो रहे दावे का सच जानने के लिए, हमने पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान, सबसे पहले वीडियो को InVid टूल के माध्यम से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा। फिर गूगल पर यांडेक्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान, हमें वायरल वीडियो यूट्यूब पर Forma नाम के चैनल पर 11 सितंबर साल 2020 को अपलोड हुआ प्राप्त हुआ। यूट्यूब पर अपलोड हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘BKS Iyengar 1938 newsreel’
इसके बाद, हमने यूट्यूब पर ‘BKS Iyengar 1938’ को कीवर्ड्स के तौर पर इस्तेमाल करके खोजना शुरू किया। जहां हमें वायरल वीडियो MCPetruk नाम के यूट्यूब चैनल पर साल 2006 में अपलोड हुए एक वीडियो में मिला।
गौरतलब है कि यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो के कैप्शन में जानकारी देते हुए, बताया गया है कि उक्त वीडियो साल 1938 में शूट किया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर साल 1950 में हुआ था। इसके बाद हमने गूगल पर BKS Iyengar के बारे में खोजना शुरू किया।
इस दौरान wikipedia पर मिली जानकारी से पता चला कि BKS Iyengar ‘अय्यंगार योग कसरत’ के संस्थापक थे। साथ ही वह योग पर लिखी कई किताबों के लेखक भी थे।
पड़ताल के दौरान Times of India की वेबसाइट पर छपे एक लेख से भी दिवंगत BKS Iyengar के बारे में जानकारी मिली। लेख में बताया गया है कि Iyengar की मृत्यु, 96 साल की उम्र में पुणे के एक अस्पताल में हुई थी। खोज दौरान, हमें गूगल पर Iyengar Yoga की वेबसाइट भी मिली। जहां BKS Iyengar और Iyengar योगा के बारे में जानकारी दी गयी है।
Conclusion
वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे की पड़ताल के दौरान, हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो में योग करते दिख रहे व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी नहीं, बल्कि दिवंगत BKS Iyengar हैं, जिन्हें Iyengar योग का संस्थापक कहा जाता है। इनकी मृत्यु साल 2014 में हो चुकी है।
Result- Misleading
Our Sources
https://iynaus.org/iyengar-yoga/about
https://www.youtube.com/watch?v=lmOUZQi_6Tw&t=16s
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in