Thursday, April 24, 2025

Fact Check

यूपी के नोएडा का वीडियो जयपुर और इंदौर का बताकर वायरल

Written By Shubham Singh
Apr 5, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अधिकारियों ने गन्ने का रस निकालने वाले एक व्यक्ति के साथ अभद्रता की और उसकी गन्ने का रस निकालने वाली मशीन को जब्त कर लिया। वायरल वीडियो में एक शख्स अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता नज़र आ रहा है। कई यूजर्स इसे राजस्थान के जयपुर का तो वहीं कई यूजर्स इसे मध्यप्रदेश के इंदौर का बता रहे हैं। 

एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये वीडियो #जयपुर की हैं और यहां बेचारे सतीश भाई अपनी गन्ने की मशीन के साथ जा रहे थे वे अपना  अपने ,परिवार व अपने बच्चों का पेट पालने के लिए, और इस अधिकारी ने उनकी मशीन को उठवा कर कचरा गाड़ी में फिकवा दिया है। इस लिए इस (मूर्ख) अधिकारी को निलम्बित करवाने में मदद करें, इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा #शेयर करें ताकि यह निलम्बित हो सके और इस अधिकारी को इसकी करनी की सजा मिले”

  (उपरोक्त पोस्ट का कैप्शन अक्षरश: लिखा गया है।)

अधिकारियों ने गन्ने का रस निकालने वाले एक व्यक्ति के साथ अभद्रता की
Screenshot of Facebook Posr//RastriyRajputkarnisena

वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह पोस्ट इंदौर की है और यहां बेचारे सतीश भाई अपना धंधा पानी चला रहे थे गन्ना मशीन के द्वारा और इस अधिकारी ने उनकी मशीन को उठवा कर कचरा गाड़ी में फिकवा दिया है इसलिए इस (मुर्ख) अधिकारी को निलंबित करवाने में मदद करें इस पोस्ट को अधिक से अधिक ग्रुप में सेंड करें ताकि यह निलंबित हो जाए”

(उपरोक्त पोस्ट का कैप्शन अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Facebook Post/विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ Google सर्च किया। इस दौरान हमें समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल द्वारा 23 मार्च 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ।

Screenshot of Google Reverse

ट्वीट में लिखे कैप्शन के मुताबिक, “नोएडा में गन्ने का जूस बेचकर पेट पालने वाले पर बुलडोजर चला कर भाजपा सरकार के सिपहसालारों ने पूरे परिवार को सड़क पर ला दिया। ना जाने इनसे सरकार को कौन सा खतरा रहा होगा? भाजपा एक बार फिर सत्ता हाथ आते ही गरीबों पर ही कहर बरपा रही है।” समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए ट्वीट में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संलग्न है। 

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1506619019578974209?s=20&t=CW9GIRal8t97PjHpvx3YAA

समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में Noida Authority के आधिकारिक हैंडल से 24 मार्च 2022 को रिप्लाई किया गया है। Noida Authority द्वारा किए गए रिप्लाई के अनुसार, “23 मार्च को अनाधिकृत रूप से DSC रोड पर नॉन-वेन्डिंग जोन में कोल्हू लगाने के कारण प्राधिकरण टीम द्वारा जब्त कोल्हू श्री सतीश गुर्जर जी को वापिस कर दिया गया है। इन्हें सै-50 अधिकृत वेन्डिंग जोन में स्थान दिया है। उन्होनें मा० मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।”

Screenshot of Noida Authority Tweet Reply

पड़ताल के दौरान हमें एबीपी न्यूज द्वारा 25 मार्च 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के नोएडा में गन्ने का जूस विक्रेता सतीश गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था जिसमें नोएडा के कुछ अधिकारी सतीश के गन्ने की मशीन बुलडोजर से उठाकर ले जाते दिखे। बतौर रिपोर्ट, सोशल मीडिया पर अधिकारियों द्वारा हुई इस कार्रवाई की आलोचना होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने सतीश को उसकी गन्ने की मशीन वापस लौटा दी है। इसके अलावा ‘लाइव हिंदुस्तान’, ‘हरिभूमि’ जैसे मीडिया संस्थानों ने भी इस घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की है।

यह भी पढें: मध्यप्रदेश के मंदसौर का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जयपुर या इंदौर का नहीं बल्कि यूपी के नोएडा का है। 

Result: False Context/Missing Context

Our Sources

Reply by Noida Authority Tweet on Samajwadi Party Tweet

Report by ABP News on 25 March 2022

Report by Hindustan Live on 24 March 2022

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,898

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।