पिछले कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे 36 वर्षीय उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की हाल ही में सर्जरी की गई थी, जिसके बाद से उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा । इसी बीच हांगकांग में चीन समर्थित एक न्यूज़ चैनल द्वारा किम जोंग के मरने की खबर को चलाया गया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर किम के मरने की अफ़वाहों का ढेर लग गया। इस दौरान ट्विटर पर Kim-Yo-Jong नामक अकाउंट द्वारा ट्वीट किया गया कि अब उत्तर कोरिया के शासक Kim-Jong-Un नहीं रहे।
https://twitter.com/IMKimYoJong/status/1254338233757917189
Fact Check
ट्विटर पर उत्तर कोरिया का शासन संभालने का दावा करने वाले Kim-Yo-Jong नामक अकाउंट के व्यक्ति का पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले किम-यो-जोंग के नाम से Google पर खोजा। इस दौरान हमें economics times की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख से पता चला कि वह Kim-Jong-Un की बहन हैं।

ट्विटर पर Kim-Yo-Jong नामक हैंडल द्वारा किये गए इस ट्वीट की सत्यता जानने के लिए हमने खोज की । इस दौरान हमने पाया कि ट्विटर के कई और वेरिफ़िएड हैंडल द्वारा भी किम के जीवित या मृत होने पर सवाल किये गए है।
इसके बाद Kim-Yo-Jong नामक ट्विटर अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि यह एक पैरोडी अकाउंट है। इसके बाद हमने उत्तर कोरिया के शासक किम जिंदा है या नहीं, इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास शुरु किया। इस दौरान Independent नामक वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। लेख के मुताबिक रविवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के विदेशी सलाहकार ने इस बात की जानकारी दी कि किम जिंदा तथा स्वस्थ हैं और वह 13 अप्रैल से ‘वॉनसान’ नामक शहर में रुके हुए हैं।

हमें खोज में CNN Philippines द्वारा प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ। जहाँ ये जानकारी दी गई है कि किम बिलकुल स्वस्थ हैं।

मामले की पुष्टि के लिए हमने Google पर और बारीकी से खोज की। खोज के दौरान हमें Twitter Moment द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जहां इस तथ्य की जानकारी दी गयी है कि दक्षिण कोरिया के विदेशी सलाहकार ने मीडिया को बताया है कि Kim-Jong-Un जिंदा व स्वस्थ हैं।
कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए वायरल दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमें पता चला कि वायरल हो रहा ‘उत्तर कोरिया के शासक Kim-Jong-Un की मृत्यु’ का दावा गलत है। दक्षिण कोरिया के विदेशी सलाहकार ने रविवार को किम के जिंदा व स्वस्थ होने की जानकारी मीडिया को दी है।
Tools Used
- Twitter Advanced Search
- Google Search
Result- False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)