कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के वादे उड़ गए हैं और केवल प्रधानमंत्री और उनके जुमले बचे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. एनडीए, महागठबंधन, तीसरा मोर्चा एवं अन्य दलों के सभी बड़े नेता लगातार रैलियों, चुनावी सभाओं आदि के माध्यम से वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. अपने पूर्व अनुभवों के आधार पर हमने यह पाया है कि चुनाव और फेक न्यूज़ का चोली दामन का रिश्ता है. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने सड़क पर लगे प्रधानमंत्री मोदी के एक बैनर की तस्वीर शेयर की है। जिसमे कथित तौर पर प्रधानमंत्री द्वारा किये गए वादों वाला हिस्सा उड़ चुका है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर सही सलामत नजर आती है. तस्वीर शेयर कर सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया कि बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के सारे वादे उड़ गए हैं। केवल प्रधानमंत्री और उनके जुमले बचे हैं. गौरतलब है कि सुरेंद्र राजपूत के ट्वीट को करीब 2.6 हजार लोगों ने पसंद किया है तो वहीं ट्वीट के बाद कई अन्य यूजर्स ने भी इस दावे को लेकर ट्वीट किया. तमाम फेसबुक यूजर्स ने भी इस दावे को शेयर किया है जिसे यहां देखा जा सकता है.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर ढूंढा जहां हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर पिछले साल भारत के कई हिस्सों में आये साइक्लोन फानी के नाम पर भी सोशल मीडिया में खासी वायरल हुई थी.
उपरोक्त सर्च परिणामों को देखने पर हमें यह पता चला कि अधिकांश समाचार संस्थानों ने वायरल तस्वीर को ओडिशा का बताया है. News Nation ने अपने लेख में उक्त तस्वीर को ओडिशा का बताते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होने की बात कही है.
Asianet News ने भी तमिल में प्रकाशित अपने लेख में वायरल तस्वीर को ओडिशा का बताया है. गौरतलब है की Asianet News ने भी वायरल तस्वीर के बारे में कोई सटीक जानकारी ना देते हुए यह बताया है कि तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
वायरल तस्वीर को कई अन्य वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है. हालांकि किसी भी वेबसाइट पर तस्वीर के असली लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है तथा तस्वीर का कोई अन्य विवरण भी कहीं मौजूद नहीं है.
https://www.molitics.in/user-feed/detail/5105
हालांकि हमें तस्वीर के असल स्थान, अन्य विवरण के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन यह तस्वीर पिछले 1 साल से इंटरनेट पर मौजूद है इसलिए हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि वायरल तस्वीर बिहार चुनाव से संबंधित नहीं है.
Result: Misleading
Sources:
News Nation: https://www.newsnationtv.com/viral/news/fani-cyclone-and-prime-minister-narendra-modi-viral-photo-86230.html
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in