सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा शेयर गई एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो क्लिप मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता नंद कुमार की है। उन्हें एक विवादित बयान देते हुए देखा जा सकता है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि “यूपी में ऐसी भी महिलाएं हैं जो हफ्ते भर में एक बच्चा और साल भर में 52 बच्चे पैदा करती हैं “।
ट्वीट के आर्काइव लिंक को यहाँ देखें।
Fact-check / Verification
ट्विटर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा शेयर की गई नंद कुमार की इस वीडियो क्लिप को अब तक सैकड़ों लोगों ने रिट्वीट तथा लाइक किया है। बता दें कि नंद कुमार सिंह चौहान मध्य प्रदेश की लोक सभा सीट खण्डवा से सांसद हैं।
वायरल वीडियो क्लिप को देखने पर हमें इसके एडिटेड होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वीडियो क्लिप को INvid टूल के माध्यम से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज टूल की सहायता से गूगल पर खोजा। लेकिन खोज के दौरान हमें गूगल पर वीडियो क्लिप से संबंधित कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुए।

क्लिप को हमने गूगल पर कीफ्रेम्स के साथ कुछ संबंधित कीवर्ड्स की मदद से भी खोजने का प्रयास किया। खोज के दौरान हमें वायरल क्लिप फेसबुक पर एक साल पुराने पोस्ट में भी मिली। फेसबुक पोस्ट के लिंक को यहाँ देखें।

उपरोक्त मिले फेसबुक पोस्ट से हमें पता चला कि वायरल वीडियो क्लिप हाल की नहीं बल्कि एक वर्ष पुरानी है। जिसके बाद हमने वीडियो क्लिप की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बारीकी से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज में हमें वायरल वीडियो क्लिप का पूरा वीडियो यूट्यूब के IBC24 नाम के चैनल पर मिला। वीडियो को साल 2019 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
वीडियो में सुना जा सकता है कि नंद कुमार मीडिया को बाइट देने के दौरान अपने बयान में कह रहे हैं कि “आज उन्होंने कहा कि यूपी में ऐसी भी महिलाएं हैं जो.।” यानि ट्विटर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप अधूरी थी।
उपरोक्त यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो से यह साफ़ हुआ कि नंद कुमार किसी अन्य व्यक्ति के बयान को बताकर उस व्यक्ति पर तंज कस रहे हैं। वायरल वीडियो में नंद कुमार किस व्यक्ति पर तंज कस रहे हैं इस बात का पता लगाने के लिए हमने खोज शुरू की ।
इस दौरान हमें IBC 24 की ही वेबसाइट पर वायरल वीडियो पर साल 2019 में प्रकाशित एक लेख मिला। इस दौरान यहाँ जानकारी दी गयी है कि नंद कुमार यह तंज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी पर कस रहे थे।

लेख के मुताबिक नंद कुमार का कहना था कि उन्होंने अभी हाल ही में एक ऐसा वीडियो देखा है, जहां उन्होंने राहुल गाँधी को “यूपी में महिलाएं हफ्ते भर में बच्चा पैदा करती हैं” वाला बयान देते हुए सुना था।
Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो क्लिप हाल की नहीं बल्कि साल 2019 की है। साथ ही नंद कुमार की वायरल वीडियो क्लिप अधूरी है। उनके बयान का एडिटेड हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
Result- Manipulated
Our Sources
https://www.ibc24.in/news/viral-vedio-dispute-statement-of-mp-nandkumar-singh-51438
https://www.facebook.com/khalid.salmani/posts/2208596512557966
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in