Monday, April 14, 2025
हिन्दी

Fact Check

मौजूदा बजट सत्र के बाद सरकार के फैसले का विरोध करते LIC कर्मियों की नहीं है यह वायरल क्लिप

Written By Pragya Shukla
Feb 12, 2021
banner_image

भारत सरकार LIC की अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। इसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान भी किया था। सरकार का कहना है कि एलआईसी नुकसान में चल रही है, ऐसे में यदि इसे बचाना है तो इसे बेचना ही पड़ेगा। लेकिन विपक्ष समेत कई लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग LIC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा LIC को बेचने के फैसले के खिलाफ ट्रेड यूनियन ये प्रदर्शन कर रहा है। ट्रेड यूनियन की मांग है कि सरकार अपना फैसला वापस ले। साथ ही नारे लगा रहे हैं कि मोदी सरकार होश में आओ, देश को बेचना बंद करो।

https://www.facebook.com/Abdul-Azeez-104203797999921/videos/200602948418575/
https://www.facebook.com/Hyd2day/videos/967187530354452

पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने InVID टूल की मदद से क्लिप के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो ट्विटर और फेसबुक के कई अकॉउंटस पर प्राप्त हुआ। हमें यही वीडियो sd24 नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिसे 4 फरवरी 2020 को पोस्ट किया गया था। गौरतलब है कि यह वायरल वीडियो फरवरी 2020 में इसी दावे के साथ उपरोक्त अकॉउंटस पर मौजूद है। इससे इतना तो साफ़ हो गया कि शेयर किया जा रहा वीडियो करीब साल भर पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

https://www.facebook.com/islamsera/posts/485492052376689
https://twitter.com/Pardeep34443259/status/1224602356291031040

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। फिर हमें वीडियो में एक बैनर दिखाई दिया जिसमें लिखा हुआ था अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति और बौद्ध LIC कर्मचारी। साथ ही इस बैनर पर इस जगह की लोकेशन भी बताई गई थी, बैनर पर जयपुर लिखा हुआ था। यह इस बात की पुष्टि करता है कि ये विरोध आम जनता या विपक्ष नहीं बल्कि जयपुर एलआईसी के कर्मचारी कर रहे थे।

इसी जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। जिसके मुताबिक LIC के कर्मचारियों में कंपनी को बेचे जाने पर काफी नाराज़गी थी। कई शहरों में LIC के कर्मचारियों ने विरोध जताने के लिए ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था। जिनमें से एक जयपुर का LIC ऑफिस भी था। हमने जयपुर के LIC यूनिट-3 ब्रांच के ऑफिस की तस्वीरों को वीडियो से मैच किया। आप नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं दोनों ही जगह बिल्कुल एक जैसी हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट पेश करने के दौरान LIC की कुछ हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था। जिसके बाद इस फैसले को लेकर LIC के कुछ कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था। लेकिन ये प्रदर्शन सिर्फ तमिलनाडु में ही हुआ था। वहां के कर्मचारियों द्वारा ही ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि एक साल पहले जयपुर में हुए प्रदर्शन का है। जिसे हालिया घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है। एलआईसी को लेकर फिलहाल सिर्फ तमिलनाडु में प्रदर्शन हुआ है।

Result: False


Our Sources

Aajtak –https://www.aajtak.in/india/story/lic-sell-out-union-budget-2020-nirmala-sitaraman-strike-4-february-1020904-2020-02-02

Twitter-

Youtube- https://www.youtube.com/watch?v=UAPxwGnJQqo&feature=emb_title

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,789

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।