Saturday, April 26, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की? नीतीश का वर्षों पुराना बयान सोशल मीडिया में वायरल

Written By Neha Verma
Jan 29, 2020
image

Claim: 

NDA के साथी सदस्य JDU नेता नीतीश कुमार ने मोदी की तुलना हिटलर से की। आशा है कि कम से कम पीएम मोदी और भाजपा नेता आसानी से नीतीश जी की भाषा को समझ सकते हैं।

Verification:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की ट्विटर पर एक वीडियो शेयर हो रही है। वायरल वीडियो में नीतीश कुमार जनता को संबोधित करते हुए नज़र आ रहें हैं। सीएम नीतीश कुमार को वायरल वीडियो में विपक्षी पार्टी की तुलना हिटलर से करते हुए देखा जा सकता है। ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि NDA के साथी सदस्य JDU नेता नीतीश कुमार ने मोदी की तुलना हिटलर से की। आशा है कि कम से कम पीएम मोदी और भाजपा नेता आसानी से नीतीश जी की भाषा को समझ सकते हैं।

देखा जा सकता है कि ट्विटर पर वायरल दावे को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। 

कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने ट्विटर पर वायरल हो रही बिहार के मुख्यमंत्री की वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें India TV और Economic  Times का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि राजगीर में आयोजित जदयू के चिंतन शिविर में नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। वहां पर उन्होंने कहा था कि विश्वासघाट हमने नहीं बीजेपी ने किया है। जदयू की रैली में लोग इसलिए आए थे क्योंकि बिहार के लोगों की बात की जा रही थी न कि एक व्यक्ति की। इसके बाद नीतीश ने पीएम की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि उनका लालकिला पर राष्ट्रध्वज फहराने का सपना देखना सपना ही रह जाएगा।    

VIDEO: Nitish Kumar hits out at Modi, describes him as Hitler, fascist

Nitish Kumar hits out at Modi, describes him as Hitler, fascist

Nitish Kumar compares Narendra Modi to Hitler

RAJGIR: After two days of relentless attacks on him by Narendra Modi and his party, Nitish Kumar struck back, comparing the Gujarat CM with Adolf Hitler and saying that the BJP prime ministerial candidate’s dreams of unfurling the national flag from the Red Fort would remain unfulfilled.

कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियो को YouTube पर खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें ABP  न्यूज़ और NDTV का वीडियो मिला। खोज में हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो को 29 अक्टूबर, 2013 का पाया है। 

हमारी पड़ताल में हमने ट्विटर पर वायरल हो रही बिहार के मुख्यमंत्री की वीडियो को 29 अक्टूबर, 2013 का पाया है। राजगीर में आयोजित जदयू के चिंतन शिविर में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना हिटलर से की थी। ट्विटर पर लोगों को भ्रमित के लिए 6 साल पुरानी वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।  

Tools Used:

Google keywords Search 

You Tube Search

Result: Partly False

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।