सोशल मीडिया पर एक भैंसे को पकड़ने के लिए हो रही फायरिंग का वीडियो काफी वायरल है। इस वीडियो को अलग-अलग दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। कुछ लोग इसे भारत का बताकर एक धर्म विशेष पर निशाना साध रहे हैं।

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
कई यूजर्स भारत सरकार, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करके वीडियो में दिख रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर किया है।

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा (बकरीद) इस बार 10 जुलाई यानी रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन को लोग त्याग और कुर्बानी के तौर पर मनाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भैंसे पर हो रही फायरिंग का वीडियो भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
इस वीडियो को Invid टूल की मदद से कुछ की फ्रेम में बदलते हुए, एक फ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें Najeeb Udin नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 22 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के अनुसार, यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है। बता दें कि यह वही वीडियो है, जिसे अभी भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एक साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
इसके बाद हमने ‘Pakistan Buffalo killed’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। हमें Gulf News द्वारा 22 जुलाई, 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कराची में ईद अल अज़हा के मौके पर एक भैंस की बलि दिए जाने से पहले उसे कई दफ़ा गोलियां मारी गईं। ये घटना कराची के स्कीम-33 इलाके की एक हाउसिंग सोसाइटी की है, जहां जंगली जानवर की बलि देने से पहले उसे कंट्रोल करने के लिए राइफल और टीटी पिस्टल का प्रयोग किया गया था। इस दौरान हाउसिंग सोसायटी में मौजूद निजी सुरक्षा गार्डों ने भी भैंस पर फायरिंग कर दी थी। बतौर रिपोर्ट, कराची के पूर्वी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए फायरिंग में शामिल होने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया था।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजने के दौरान ‘Daily Pakistan’ वेबसाइट द्वारा 22 जुलाई, 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सबसे बड़े महानगर कराची के सेक्टर 33 क्षेत्र में कुर्बानी के लिए लाए गए एक जानवर पर गोली चलाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि पालतू मवेशियों के मालिक ने एक जानवर की बलि के लिए एक गैर अनभुवी कसाई की मदद ली, लेकिन बलि दिए जाने से कुछ देर पहले ही वो जानवर भाग निकला। इसके बाद उस जानवर का घंटों पीछा करने के बाद उसके मालिक ने कुछ स्थानीय लोगों और दोस्तों की मदद से राइफलों से जानवर पर गोलियां चला दीं। बतौर रिपोर्ट, इस मामले में Animal Act (पशु अधिनियम) सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस घटना को Ary News ने भी 22 जुलाई, 2021 को प्रकाशित किया था।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि भैंसे को पकड़ने के लिए हो रही फायरिंग का वीडियो एक साल पुराना है और ये घटना पाकिस्तान के कराची की है। इसका भारत से कोई संबंध नहीं है।
Result: Missing Context
Our Sources
Youtube Video Uploaded by Najeeb Udin on July 22, 2021
Report Published by Gulf News on July 22, 2021
Report Published by Daily Pakistan on July 22, 2021
Report Published by Ary News on July 22, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in