सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजनाथ सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि राजनाथ सिंह ने अब किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल दावे को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
Fact check / Verification
नए कृषि कानून को लेकर हरियाणा– पंजाब समेत कई राज्यों के किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक भाषण का वीडियो शेयर कर कहा जाने लगा कि उन्होंने किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है। लेकिन वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराना होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने इसकी पड़ताल आरम्भ की।
पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को InVid टूल के माध्यम से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ट्विटर के एक पोस्ट में मिला। जिसे 28 नवंबर साल 2020 को अपलोड किया गया था। इस दौरान वायरल वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2013 का है।
वीडियो की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। प्राप्त ट्वीट पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह साल 2013 में उक्त बयान दे रहे हैं। इसी जानकारी के आधार पर हमने गूगल कस्टमाइज़ेशन के माध्यम से राजनाथ सिंह के उक्त वीडियो को खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान हमें कोई उचित परिणाम प्राप्त नहीं हुआ।

इसके बाद हमने वीडियो को यूट्यूब पर भी कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर साल 2013 को अपलोड हुए एक वीडियो में मिला। वीडियो के कैप्शन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह वीडियो 20 मार्च साल 2013 का है। जहां राजनाथ सिंह दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे किसानों को संबोधित कर रहे हैं।
इसके साथ ही हमें बीबीसी न्यूज़ की वेबसाइट पर साल 2013 में प्रकाशित एक लेख से जानकारी मिली कि किसान दिल्ली के जंतर मंतर पर भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि राजनाथ सिंह द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में दिया गया उक्त बयान हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2013 का है, जब केंद्र में कांग्रस पार्टी की सरकार थी और भाजपा विपक्ष में थी।
Result – Misleading
Our sources
https://www.bbc.com/hindi/india/2013/08/130829_land_acquisition_bill_protest_dil
https://www.youtube.com/watch?v=RfopCFVtsEo
https://twitter.com/JaiPrakashVar10/status/1335905474680524800
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in