Viral News
कांग्रेस पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर को खूब ट्रोल किया जा रहा है ये कहकर कि मुस्लिम युवक से शादी करने के बाद उन्होने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब उनका ऑफिशियल नाम मरियम अख्तर मीर है। इस झूठ को हवा दी है अभिनेत्री और मॉडल पायल रोहतगी ने अपने इस वीडियो के जरिए:
Urmila Matondkar is Mariam Akhtar Mir as per reports. So she has converted to Islam. Bravo . She is d best example of Hindu Girl married to Muslim Guy. Congress is best party for her. We wish her all the success. Just write your new name when u get a ticket maam #BeHonest pic.twitter.com/lBXIANBppV
— PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) March 28, 2019
Dear sir please one show on mariam akhtar. @OfficialUrmilahttps://t.co/b6sgTpjlvK
— Rahul Das (@RahulDa24252055) April 9, 2019
Investigation
उर्मिला मातोंडकर ने मार्च 2016 में कश्मीरी बिज़नेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। उनकी शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों तरीकों से हुई थी। जिसकी जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की इस खबर से मिली है।
View this post on Instagram
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर ने इस अफवाह को सिरे से नकारते हुए कहा है कि उन्हे ट्रोल्स के लिए बुरा लगता है लेकिन वो भी वही कहते हैं जैसा मशीनरी उन्हें कहती है।
उर्मिला और उनके पति मोहसिन अख्तर दोनों ही साफ कर चुके हैं कि न तो उर्मिला ने धर्म परिवर्तन किया है और न ही अपना नाम बदला है।इससे पहले ये खबर भी वायरल हुई थी कि उर्मिला ने एक पाकिस्तानी से शादी की है जिसे Newschecker ने फेक साबित किया था।
Result: Fake