Saturday, March 22, 2025
हिन्दी

Fact Check

राजनीतिक दल सीपीएम के नाम पर वायरल हुई मास्क की फोटोशॉप्ड तस्वीर

Written By JP Tripathi
Dec 18, 2020
banner_image

सोशल मीडिया पर एक मास्कनुमा अंडरवियर पहने व्यक्ति की तस्वीर वायरल है। मास्क पर सीपीएम लिखा हुआ है। लाल रंग के इस अंडरवियर के साथ Communist Party of India (Marxist) का लोगो भी देखा जा सकता है। इस अंडरगार्मेंट के सहारे सोशल मीडिया यूजर्स ने सीपीएम पर कटाक्ष किया है।

https://twitter.com/g0dLGAMING/status/1339621984573947908

एक लाल रंग का अंडरगार्मेंट पहने व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस अंडरवियर पर भारतीय राजनैतिक पार्टी सीपीएम का लोगो देखा जा सकता है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर के साथ हैसटैग देते हुए सीपीएम को रोजगार विरोधी बता रहे हैं तो अन्य कटाक्ष करते हुए इस तस्वीर को तेजी से शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस अंडरगार्मेंट को सीपीएम का मास्क बता रहे हैं। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

https://twitter.com/shuklapinku/status/1339231275257753600
https://twitter.com/MotaBhai_BigB/status/1339284076365275137

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए पड़ताल शुरू की। क्या सच में सीपीएम ने इस तरह का कोई मास्क लांच किया है या फिर तस्वीर को एडिट करके शेयर किया जा रहा है इसकी पड़ताल आवश्यक थी। तस्वीर को रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से सर्च करने पर कुछ ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे तस्वीर के बारे में कोई सटीक जानकारी मिल पाती।

तस्वीर का सच जानने के लिए इसे यांडेक्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान oddstuff magazine नामक एक ब्लॉग पर हमें वायरल तस्वीर से पूरी तरह मेल करती एक व्यक्ति की तस्वीर प्राप्त हुई। तस्वीर को देखने पर पता चला कि वायरल तस्वीर प्राप्त तस्वीर से ही एडिट करके बनाई गई है। यह तस्वीर ब्लॉग पर 23 मई साल 2020 को प्रकाशित की गई है।

वायरल हुए कई अन्य दावों का फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

तस्वीर को देखने के बाद पता चला कि उसकी इलास्टिक पर फोर्ट इस्टाइलो लिखा हुआ है।

खोज के दौरान मिली तस्वीर में फोर्ट इस्टाइलो लिखा गया है। इसलिए गूगल पर इस नाम के साथ खोजना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि FORT STYLLO नामक कंपनी अंडरगार्मेंट बनाती है। इस तस्वीर का भारत की राजनीतिक पार्टी सीपीएम से कोई सम्बन्ध नहीं है। पड़ताल के दौरान imgur.com पर भी वायरल तस्वीर प्राप्त हुई जहां FORT STYLLO नामक ब्रांड का अंडरगार्मेंट पहने व्यक्ति को देखा जा सकता है।

Conclusion

हमारी पड़ताल के दौरान पता चला कि सीपीएम के जिस मास्क के नाम पर तस्वीर को शेयर किया जा रहा है असल में वह एक फोटोशॉप्ड तस्वीर है। सीपीएम ने ऐसा कोई भी मास्क लांच नहीं किया है। तस्वीर को एडिटिंग टूल के माध्यम से सीपीएम का लोगो लगाकर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Result- Manipulated

Source

https://oddstuffmagazine.com/funny-pictures-may-23-2020.html

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,500

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।