सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में अभिनेत्री दीपिका ने एक काले रंग की T-Shirt पहनी है। जिस पर भारतीय किसानों का समर्थन करते हुए अंग्रेजी में ‘I stand with indian farmers‘ यानि मैं भारतीय किसानों के साथ हूं, लिखा है। तस्वीर शेयर करने वाले कुछ यूज़र्स का दावा है कि ड्रग मामले में NCB द्वारा फिल्म अभिनेत्री दीपिका से की जा रही पूछताछ के दौरान उन्होंने यह T-shirt पहनी थी।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को अन्य भाषाओं में भी शेयर किया गया है।


Fact Check / Verification
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद कई बड़ी हस्तियां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रडार पर हैं। मामले में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से भी NCB द्वारा पूछताछ की गयी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दीपिका की यह तस्वीर वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीर को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर bollywoodhungama नाम की वेबसाइट पर मिली। जहां वायरल तस्वीर को वेबसाइट पर साल 2018 में अपलोड किया गया था।

लेकिन वेबसाइट पर मिली दीपिका की तसवीर पर गौर करने वाली बात यह थी कि इस T-Shirt पर भारतीय किसानों को समर्थन करने वाला अंग्रेजी का वो स्लोगन नहीं लिखा है, जिसका जिक्र वायरल दावे में किया गया है।

बॉलीवुड हंगामा की वेबसाइट पर मिली तस्वीर की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर IndianExpress की वेबसाइट पर साल 2018 में प्रकाशित हुए एक लेख में मिली।

लेख के मुताबिक ये तस्वीर दीपिका के एक एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त ली गयी थी। लेकिन यहाँ भी यह देखा जा सकता है कि दीपिका ने काले रंग की जो T-shirt पहनी हुई है, उस पर कोई भी टेक्स्ट नहीं लिखा हुआ है।
इसके बाद हमने गूगल पर दीपिका की उस दौरान की तस्वीरों को खोजना शुरू किया जब उन्हें NCB की पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हमें मिली तस्वीरों से पता चला कि दीपिका उस दिन बिलकुल अलग लिबास में थी।

Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप में एडिट की गई है। पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर उस दौरान की है जब दीपिका किसी एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी। साथ ही इस तस्वीर का हालिया किसान प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं है।
Result:Fabricated
Our Sources
Indian Express: https://indianexpress.com/photos/entertainment-gallery/priyanka-chopra-arrives-in-india-chitrangda-singh-deepika-padukone-5103541/
Bollywood Hungama: https://www.bollywoodhungama.com/news/features/weekly-airport-style-priyanka-chopra-deepika-padukone-shahid-kapoor/
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)