सोशल मीडिया पर अस्पताल में भर्ती हुए एक युवती की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में युवती को बिस्तर पर लेटकर हँसते हुई देखा जा सकता है। तस्वीर शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूज़र का दावा है कि यह युवती डॉ आईशा है। जिनकी कोरोनावायरस के चलते मृत्यु हो गयी।

सोशल मीडिया के कई अन्य यूज़र्स ने भी तस्वीर को वायरल दावे के साथ शेयर किया है
Fact check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल युवती की तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि युवती डॉ आईशा हैं। जो कुछ दिन पहले ही डॉक्टर बनी थीं। लेकिन लोगों को कोरोना से बचाते हुए वह खुद ही कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गयी और अपनी जान गवां बैठी। वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की।
खोज के दौरान हमें एक दावा ऐसा भी मिला जहाँ यह बताया गया है कि डॉ आईशा ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपनी इस मुस्कुराती हुई तस्वीर को, खुद शेयर कर कहा था कि वह कुछ ही देर में वेंटीलेटर पर जाने वाली हैं। जाते-जाते उन्होंने लोगों से कहा कि उनकी इस हंसी हो याद रखियेगा

इसके बाद हमने ट्विटर पर डॉ आईशा के @Aisha_must_sayz ट्विटर अकाउंट को खोजना शुरू किया। लेकिन ट्विटर पर मिले परिणाम के अनुसार अब यह अकाउंट ट्विटर पर मौजूद नहीं है।

वायरल तस्वीर की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। जहां हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखा तो युवती के सिर के नीच रखी तकिया पर कुछ लिखा था। गौर करने पर समझ आया कि तकिये पर Life लिखा हुआ था।

इसके बाद हमने गूगल पर Life hospital के नाम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें तकिए पर लिखा शब्द उसी पैटर्न के साथ एक इमारत पर लिखा मिला। यह इमारत एक अस्पताल की है जिसका नाम Life Hospital है।

इसके बाद गूगल पर इस अस्पताल के बारे में खोजने पर हमें Just Dail की वेबसाइट से पता चला कि यह अस्पताल तेलंगाना के एक शहर कामारेड्डी में है।

खोज के दौरान हमें डॉ आईशा के अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी प्राप्त हुआ। जहां यह साफ-साफ़ देखा जा सकता है कि इस अकाउंट में साउथ अफ्रीका की लोकेशन दी गयी है।

उपरोक्त मिले तथ्यों के अनुसार युवती जिस अस्पताल में भर्ती है वह असल में तेलंगाना में है। इसके साथ ही न्यूज़ 18 की वेबसाइट ने भी इस तस्वीर पर एक फैक्ट चेक किया है। जहाँ न्यूज़18 ने इस खबर को गलत बताया है।

Conclusion:
हम स्वतंत्र रूप से यह नहीं पता लगा पाए कि वायरल तस्वीर किसकी है, लेकिन हमारी पड़ताल में यह साबित हुआ कि वायरल तस्वीर किसी ‘डॉ आईशा की नहीं है ना ही किसी डॉ आईशा की कोरोना संकरण से मौत हुई है।
Result-False
Our Sources
https://twitter.com/Aisha_must_sayz?ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.justdial.com/Kamareddy/Life-Hospital/9999P8468-8468-180219025505-D4D4_BZDET
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in