Friday, April 4, 2025
हिन्दी

Fact Check

केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करते ये व्यक्ति नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Written By Saurabh Pandey
Jul 12, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 26 वर्ष की आयु में केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की थी।

https://twitter.com/yvs_raizada/status/1545580966588035072

हिन्दू धर्म के अनुयायियों के लिए केदारनाथ मंदिर का विशेष महत्त्व है. हर साल हजारों की संख्या में हिन्दू श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक मंचों से तथा निजी चैनलों के माध्यमों से भी अपनी धार्मिक आस्था के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 26 वर्ष की आयु में केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा किए जाने का वीडियो है.

https://twitter.com/Father_Of_Pak/status/1546561522591141888

Fact Check/Verification

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 26 वर्ष की आयु में केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा किए जाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि Jay baba Kedarnath नामक फेसबुक पेज द्वारा यही वीडियो 21 जून, 2021 को शेयर किया गया था. हालांकि, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के बारे में इस पोस्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 26 वर्ष की आयु में केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा का वीडियो है.
Jay baba Kedarnath नामक पेज द्वारा शेयर किये गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट

उक्त पेज द्वारा शेयर किये गए वीडियो की क्वालिटी वायरल से बेहतर होने के कारण हमने इसके भी एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Neelam नामक एक ट्विटर हैंडल द्वारा रिट्वीट किया हुआ एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिससे हमें वायरल वीडियो के बारे में और जानकारी मिली.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

Shri Kedar 360 Trust नामक ट्विटर हैंडल द्वारा 21 जून, 2021 को यही वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी गई है कि “तीर्थ पुरोहित आचार्य श्री संतोष त्रिवेदी ने केदारनाथ मंदिर परिसर में योग कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया”. (असल ट्वीट: “Teerth Purohit ‘Acharya Shri Santosh Trivedi’ celebrating international Yog Day at Kedarnath Temple. The skill and competency Own by Shri Acharya ji is exemplary and motivates many people across the globe.”)

ट्वीट की सहायता से हमने “Teerth Purohit ‘Acharya Shri Santosh Trivedi” कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनसे यह जानकारी मिलती है कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ही हैं.

यूट्यूब सर्च से प्राप्त परिणाम

संतोष त्रिवेदी ने Devasthanam Board Act के खिलाफ योग कर अपना विरोध दर्ज कराया था तथा उन्होंने पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भी योग किया था. इस संबंध में Times of India, India TV, ETV Bharat Uttarakhand, T News Telugu तथा ABP Ganga द्वारा रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=UnCt0vJCKvI

बता दें कि Russia Ukraine War Hunter नामक यूट्यूब चैनल ने भी 22 जून, 2021 को इसी वीडियो को अपलोड करते हुए, इसमें संतोष त्रिवेदी द्वारा योग की बात कही है.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 26 वर्ष की आयु में केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी हैं.

Result: Partly False

Our Sources

Tweet shared by Shri Kedar 360 Trust 21 June, 2021
YouTube video published by Russia Ukraine War Hunter 22 June, 2021
Media reports

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,672

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।