Viral News
हिंदुस्तान के 70 साल के इतिहास में, सिर्फ 3 साल ऐसे हे, जिसमे हिंदुस्तान ने #WorldBank से एक रुपये का भी कर्ज नही लिया। और वो तीन साल है, 2015-16, 2016-17 और 2017-18। और हा यह तीनों साल #चायवाले की @BJP4India सरकार में आते हैं, बाकी हार्वर्ड वाले Stand Up-Sit Down खेल रहे थे।
हिंदुस्तान के 70 साल के इतिहास में सिर्फ 3 साल ऐसे हैं जिसमे हिंदुस्तान ने वर्ल्ड बैंक से एक रुपये का भी कर्ज नही लिया।
और वो तीन साल हे, 2015-16, 16-17 और 17-18।
और हाँ यह तीनों साल #चायवाले की सरकार में आते हैं, बाकी हार्वर्ड वाले और अर्थशाष्त्री Stand Up – Sit Down खेल रहे थे।— Chowkidar Ram Lakhera (@LakheraRs) May 28, 2018
मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद अपने शुरूआती 3 सालों में विश्वबैंक से एक भी पैसे का लोन नहीं लिया ऐसी ख़बर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से फैल रही हैं।
Investigation
ये जानने के लिए कि क्या वाकई पीएम मोदी की सरकार ने विश्व बैंक से लोन नहीं लिया? हमने तथ्यों को खंगालना शुरू किया। हमारी खोज के दौरान हमें कुछ ऐसे ही ट्वीट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिलते गए जिन्होंने इस तरह के सन्देश को वायरल करने में अपनी भूमिका निभाई थी। चौकीदार आकाश चौधरी के नाम की प्रोफाइल की इस पोस्ट को 1 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
70 साल के इतिहास में केवल 3 साल ऐसे हैं जब भारत ने वर्ल्ड बैंक से कर्ज नहीं लिया
2015, 2016, 2017
ये मोदी की विफलता है या सफलता।
नमो नमः— Chowkidar Akash Choudhary (@akashjhajhria) June 1, 2018
इसके अलावा फेसबुक पर भी इस तरह के पोस्ट देखने को मिले
अब बारी थी गूगल सर्च की। कुछ कीवर्ड्स के इस्तेमाल से हमें ऐसे चौंकाने वाले तथ्य मिले जो वायरल सन्देश से बेहद उलट कहानी बयां कर रहे थे। ख़बरों के अनुसार साल 2015 से 2017 के बीच भारत ने विश्वबैंक से ढेर सारा कर्ज लिया। यहां तक कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए विश्वबैंक ने भारत को 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर अनुमोदित किया था जो कर्ज के रूप में ली गई हालिया वर्षों में सबसे बड़ी रकम थी। इन सब तथ्यों को विश्वबैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। भारत ने विश्वबैंक से देश के कई परियोजनाओं में पैसा लगाने के लिए ढेर सारा कर्ज लिया था जिसका स्क्रीनशॉट यहां देखा जा सकता है।
सत्यता प्रमाणित करने के लिए कि भारत ने विश्वबैंक से कर्ज लिया या नहीं इस लिंक पर जाकर अच्छे से जान सकते हैं।
https://bit.ly/2ICB0wC
हमारी वायरल पड़ताल में किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत साबित हुआ।
Result: Fake