सोशल मीडिया पर बीजेपी के नेताओं की भोजन करते हुए एक तस्वीर काफी वायरल है। तस्वीर में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिस्वा सरमा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मौजूद हैं। तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स रैकिंग में भारत के 107वें स्थान पर आने के बाद बीजेपी के ये नेता तरह-तरह के भोजन का लुत्फ उठा रहे हैं।
कई फेसबुक यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर कर इसे हालिया दिनों का बताया है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) द्वारा जारी की गई हालिया रिपोर्ट में भारत को 107वें पायदान पर रखा गया है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी और आयरलैंड के एनजीओ मिलकर इसकी रैकिंग जारी करते हैं। बतौर रिपोर्ट, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे भारत के पड़ोसी मुल्कों की रैकिंग हमसे बेहतर है। इस रिपोर्ट पर भारत सरकार ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि भारत की छवि दुनियाभर में खराब करने की कोशिश की गई है और इस इंडेक्स में भूख को मापने का सही तरीका नहीं अपनाया गया है। इसी बीच बीजेपी के नेताओं की यह तस्वीर वायरल हो रही है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को Yandex पर रिवर्स सर्च किया। हमें कांग्रेस नेता श्रीनावसन के एक ट्वीट के जवाब में, एक यूजर द्वारा एक मार्च 2022 को कमेंट की गई एक तस्वीर मिली। ये तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर दोनों एक है। तस्वीर के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि ‘मणिपुर में गृहमंत्री खाना खाते हुए।’
इससे स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर पुरानी है। हमने इससे मदद लेते हुए कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर खोजा। हमें संबित पात्रा द्वारा एक मार्च को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में वायरल तस्वीर मौजूद है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘भाजपा प्रत्याशी ठाकुर राधेश्याम सिंह के आवास पर स्वादिष्ट दोपहर का भोजन। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, असम के मंत्री अशोक सिंघल और बिस्वजीत थोंगम भी मौजूद रहे।’
इसके अलावा, हमें ये तस्वीर India Today द्वारा मार्च 2022 में प्रकाशित एक लेख में भी मिली। लेख में मार्च 2022 के टॉप फोटोज की गैलेरी में दूसरे एंगल से ली गई वायरल तस्वीर भी मौजूद है। फोटो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिस्वा सरमा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और मणिपुर के भाजपा प्रभारी संबित पात्रा ने मार्च में मणिपुर के थौबल में भाजपा नेता श्याम सिंह के घर पर दोपहर का भोजन किया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की नहीं है यह वायरल तस्वीर
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि भाजपा नेताओं की यह वायरल तस्वीर लगभग सात महीने पुरानी है। तस्वीर को ताजा जारी हुए ग्लोबल हंगर इंडेक्स के बाद का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Result: Partly False
Our Sources
Tweet by User on March 2022
Tweet by Sambit Patra in March 2022
India Today Report in March 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in