Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश के मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर का समर्थन किया है.

Fact
बसपा अध्यक्ष मायावती द्वारा मध्य प्रदेश के मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर का समर्थन किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि वीडियो पर UP Tak का वॉटरमार्क लगा हुआ है और इस पर ‘विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों पर बसपा ने कसी कमर’ टेक्स्ट लिखा हुआ है. इस जानकारी की सहायता से हमने कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें UP Tak द्वारा 13 जून 2023 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि वायरल वीडियो इसी वीडियो का एक छोटा हिस्सा है तथा असल वीडियो में मायावती भाजपा और कांग्रेस पर मुस्लिमों की उपेक्षा करने का आरोप लगते हुए देखी जा सकती हैं.
इसके अतिरिक्त हमें यही वीडियो कई अन्य मीडिया संस्थानों द्वारा भी प्रकाशित मिला. बता दें कि असल वीडियो में मायावती ने मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर का कोई जिक्र नहीं किया है.
बसपा अध्यक्ष मायावती द्वारा मध्य प्रदेश के मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर का समर्थन किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में मायावती ने मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर का कोई जिक्र नहीं किया है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
YouTube video published by UP Tak on 13 June 2023
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z