Sunday, March 30, 2025
हिन्दी

Fact Check

गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि नहीं होंगे सूरीनाम के राष्ट्रपति, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक दावा

Written By Pragya Shukla
Jan 19, 2021
banner_image

यूके में नया कोविड स्ट्रीम मिलने के कारण बोरिस जॉनसन ने 26 जनवरी (Republic Day) को होने वाला भारत दौरा रद्द कर दिया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी 26 जनवरी (Republic Day) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। 

सोशल मीडिया पर वायरल फैक्ट चैक को यहां पढ़ें।

Saket Gokhale on Twitter: "“Earlier this week, the President of Suriname  was also the chief guest at the Pravasi Bharatiya Divas Convention held by  the Ministry of External Affairs and delivered the

पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। जिसके बाद हमें इस दावे से जुड़ी कई जानकारियाँ मिली। सर्च के दौरान हमें हिंदुस्तान टाइम्स का एक लेख मिला। जिसके मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को नहीं बुलाया जा रहा है।

हमारी पड़ताल के दौरान हमें द हिंदू, इंडिया टीवी और एबीपी के लेख मिले। रिपोर्ट के मुताबिक बोरिस जॉनसन का दौरा रद्द होने के बाद भारत सरकार की तरफ से, किसी भी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया है।

साल 1966 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब 26 जनवरी (Republic Day) के मौके पर कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा। इस बार का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम कोरोना के कारण भारत सरकार कुछ अलग ढंग से मनाने वाली है। इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम लाल किले पर नहीं बल्कि नेशनल स्टेडियम दिल्ली में मनाया जायेगा। पहले के मुकाबले परेड भी छोटी ही होगी।

वायरल दावे की पड़ताल करते समय हमें विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज मिली। जिसके मुताबिक सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी 9 जनवरी को भारतीय प्रवासी दिवस के मौके पर देश को संबोधित करेंगे।

पड़ताल के दौरान हमें एनडीटीवी का एक लेख भी मिला, जिसके मुताबिक इस साल कोरोना के कारण भारतीय प्रवासी दिवस वर्चुअल आयोजित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि सूरीनाम राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी थे, जिनके संबोधन ने सबका दिल छू लिया। ये तो साफ हो गया कि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद, भारतीय प्रवासी दिवस के लिए मुख्य अतिथि चुने गए थे, ना कि 26 जनवरी (Republic Day) के लिए।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक 26 जनवरी (Republic Day) के कार्यक्रम में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी मुख्य अतिथि नहीं होंगे। बोरिस जॉनसन का दौरा रद्द होने के बाद भारत सरकार की तरफ से, किसी भी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया है। गलत दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Result: False

Our Sources

Google

Hindustan times – https://www.hindustantimes.com/india-news/no-chief-guest-this-rday-101610411651577.html

Press Releases – https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/33373/pravasi+bharatiya+divas+convention+2021

India Tv – https://www.indiatvnews.com/news/india/republic-day-parade-2021-no-foreign-guests-limited-spectators-shorter-parade-coronavirus-farmer-protest-678817

The Hindu – https://www.thehindu.com/news/national/no-foreign-leader-as-chief-guest-on-republic-day-this-year/article33576391.ece

ABP – https://www.abplive.com/news/india/republic-day-2021-foreign-chief-guest-will-not-be-in-republic-day-parade-due-to-corona-it-will-be-first-time-after-1966-1724918


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,571

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।