Thursday, April 17, 2025

Fact Check

क्या महाराष्ट्र के हालिया चुनाव के बाद ईवीएम के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग? नहीं, वायरल वीडियो दिल्ली का है

Written By Komal Singh, Edited By JP Tripathi
Nov 29, 2024
banner_image

Claim
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है।
Fact
यह पुराना वीडियो दिल्ली में ईवीएम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का है।

महाराष्ट्र के हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि महाराष्ट्र में लोग ईवीएम हटाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। A.K. Stalin नामक एक्स यूज़र ने 16 सेकंड की क्लिप शेयर (आर्काइव) करते हुए कैप्शन में लिखा है, “यह भीड़ देखकर लग रही है जनता महाराष्ट्र में चोरी से बनी नई सरकार बनने ही नहीं देंगी। EVM के खिलाफ यह भीड़ बहुत भारी है।”

एक अन्य एक्स यूज़र ने इस क्लिप को शेयर (आर्काइव) करते हुए कैप्शन में लिखा है, “वो भाई ए तो महाराष्ट्र में Evm हटाने को लेकर जनता का जन सैलाब सड़क पर उतर गया है, अब बीजेपी का सफाया निश्चित तौर पर दिखाई दे रहा है ? पूरा विपक्ष बहुत जल्द एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की जल्द करेगी तैयारी, सूत्र।”

ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।

Courtesy: X/@iamAKstalin
Courtesy: X/@DINESHPATEL_up

Fact Check/Verification

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एमवीए (महा विकास अघाड़ी) नेताओं ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है। हालांकि, गूगल की-वर्ड सर्च करने पर हमें महाराष्ट्र के हालिया चुनाव के बाद ईवीएम हटाने की मांग को लेकर किसी प्रदर्शन की जानकारी नहीं मिली।

अब हमने वायरल क्लिप के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें इस वीडियो के साथ 31 जनवरी 2024 के कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जिन्हें यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। पोस्ट्स के साथ दी गई जानकारी में वीडियो को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम के खिलाफ हुए प्रदर्शन का बताया गया है।

4 फरवरी 2024 को वायरल क्लिप के साथ किये गए एक फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “नई दिल्ली और देश के कई हिस्सों में हजारों लोगों ने ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हम सुन सकते हैं ‘ईवीएम हटाओ देश बचाओ…’निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव के लिए मतपत्रों का प्रयोग अवश्य किया जाना चाहिए। कई लोग कहते हैं कि बीजेपी की जीत ईवीएम में हेरफेर से है” (अनुवादित)।

 Facebook post by @denver.fits

संबंधित की-वर्ड सर्च करने पर हमें 31 जनवरी 2024 को वायरल क्लिप से मिलते-जुलते दृश्यों के साथ कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले। 31 जनवरी 2024 के एक एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “भारत मुक्ति मोर्चा और सहयोगी संगठन के कार्यकर्ता और आम पब्लिक दिल्ली की सड़कों पर EVM के खिलाफ उतर चुकी है, करीबन 8 से 9 लाख लोगों की संख्या बताई जा रही है। भारत मुक्ति मोर्चा ने एक लाख लोगों को रास्ते पर आने की गुजारिश की थी लेकिन यह आंकड़ा 8 से 9 लाख के ऊपर जा रहा है।”

X/@drsangrampatil

वायरल क्लिप के कीफ्रेम्स की तुलना दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनवरी 2024 में ईवीएम के खिलाफ हुए प्रदर्शन के वीडियो से करने पर यह स्पष्ट होता है कि दोनों एक ही स्थान के दृश्य हैं। ऐसे ही एक पोस्ट में हमें ‘जनता दल (यूनाइटेड) केंद्रीय कार्यालय’ लिखा हुआ होर्डिंग देखने को मिलता है। नई दिल्ली में जंतर-मंतर के पास जेडी (यू) के केंद्रीय कार्यालय की तस्वीरों का मिलान वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य से करने पर यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र का नहीं बल्कि दिल्ली के जंतर मंतर का है।

जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च कर घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को खोजा। 31 जनवरी, 2024 को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के विरोध में 31 जनवरी 2024 को जंतर-मंतर पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 22 संगठनों ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों से हाथों में ईवीएम हटाओ के बैनर लेकर जुटे थे।’

जांच में हमने पाया कि एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने भी 31 जनवरी, 2024 को एक्स पोस्ट के जरिये जंतर-मंतर पर ईवीएम विरोधी प्रदर्शन को संबोधित करने की जानकारी को शेयर किया था।

पढ़ें: स्टेज पर दूल्हे के साथ नजर आ रही दुल्हन की यह तस्वीर एआई जनरेटेड है

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि महाराष्ट्र में ईवीएम हटाने के मांग को लेकर प्रदर्शन होने का दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो दिल्ली का है।

Result: False

Sources
Facebook Post By @denver.fits, Dated February 4, 2024.
X Post By @SuberarY75592, Dated January 31, 2024.
Report published by Amar Ujala, Dated January 31, 2024.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,795

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage