Claim
QR Code वाले मेहंदी डिज़ाइन से ट्रांजैक्शन हो रहा है
Fact
सोशल मीडिया पर QR Code वाले मेहंदी डिज़ाइन का यह वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे QR code वाले मेहंदी डिज़ाइन से पैसे भेजे जा रहे हैं। यह वीडियो दरअसल एक मेहंदी आर्टिस्ट ने अपने Instagram पर पोस्ट किया था, वीडियो के कैप्शन में लिखा है “अब से राखी की payment online ही होगी
“Empower your transactions with the safety and security of @paytm @paytmtravel @paytmmoney @paytmbank Your trusted partner for seamless and worry-free payments. 💰✨” Mehndi for my sister”

कैप्शन में आर्टिस्ट ने आगे बताया है कि उन्होंने अपने मेहंदी डिजाइन के वीडियो के साथ ट्रांज़ैक्शन का वीडियो जोड़कर इस वीडियो को मनोरंजन के लिए बनाया है।

Read More: क्या Facebook (Meta) आपकी तस्वीरों और अन्य जानकारियों का इस्तेमाल करने जा रहा है?
Our Sources
Instagram Reel Posted By Mehendi Artist Yash On 27.08.23
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in