Claim
पोस्टर में मौजूद राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘मेरी औरत, राहुल जी की औरत।’
Fact
वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर में लिखा है, “मेरा घर, राहुल जी का घर.”
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर खड़ा है। इस पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फोटो मौजूद है और साथ में लिखा है, “मेरी औरत, राहुल जी की औरत।”

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। उन्हें चार साल पुराने एक आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिली थी, जिसके अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने राहुल की सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी। इसके बाद राहुल गांधी को सरकारी आवास खाली करने के लिए एक नोटिस भी भेज दिया गया।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें दैनिक भास्कर की पांच दिन पुरानी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर मौजूद है। लेकिन इस तस्वीर में लिखा है, “मेरा घर, राहुल गांधी जी का घर।”

दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण नीचे देखा जा सकता है। इससे साफ है कि राहुल गांधी की तस्वीर के साथ संदेश लिखा है, “मेरा घर राहुल गांधी जी का घर।”

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, हाथ में पोस्टर लिए व्यक्ति मध्य प्रदेश के कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष आनंद जाट हैं।
इससे मदद लेते हुए हमने आनंद जाट से संपर्क किया। उन्होंने वायरल तस्वीर को एडिटेड बताया। उन्होंने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ कुछ लोग तस्वीर एडिट कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। पोस्टर से हमने संदेश देने की कोशिश की है कि राहुल गांधी लोगों के दिलों में बसे हैं।”
Conclusion
इस तरह निष्कर्ष निकलता है कि राहुल गांधी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल है।
Result- Altered Image
Our Sources
Report Published at Dainik Bhaskar on March 31, 2023
Conversation with MP Congress Vice President Anand Jat
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in