Viral News
एसपीजी के सुरक्षा घेरे में रहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक वाली खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर उस वक्त की है जब राहुल लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। तस्वीर में उनके सिर पर एक ग्रीन लाइट पड़ती दिख रही है। तस्वीर में कहा जा रहा है कि राहुल की जान को ख़तरा है और कांग्रेस ने उनकी सुरक्षा में हुई चूक की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।
Investigation
पड़ताल में सबसे पहले हमने फोटो को क्रॉप कर गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कई ऐसी वेबसाइट दिखी जिन्हो्ंने इस ख़बर को पूरी प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद अगले पड़ाव पर जब हमने गूगल को खंगालना शुरू किया तो पता चला कि नामांकन के बाद जब राहुल गांधी प्रेस को सम्बोधित कर रहे थे तभी उनके सिर पर लेजर लाइट जैसा कुछ दिखा। प्रतिष्ठित संस्था ANI ने एक लेटर की कॉपी ट्विटर पर शेयर की और लिखा कि कांग्रेस ने राहुल की सुरक्षा में हुई चूक की जानकारी गृह मंत्रालय को दी है।
Congress wrote to Home Minister over breach in security of its president Rahul Gandhi y’day; says Gandhi was addressing media after filing nomination from Amethi, “a persual of his interaction will reflect that a laser was pointed at his head, on at least 7 separate occasions” pic.twitter.com/f3Jmnjhzs5
— ANI (@ANI) April 11, 2019
हालांकि कांग्रेस ने ऐसा कोई भी पत्र भेजे जाने से इनकार किया है। जिसे आप नीचे दिए वीडियो में 27:37 से 29:42 पर सुन सकते हैं।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में भी कहा गया है कि कांग्रेस की तरफ से उन्हें किसी प्रकार का कोई पत्र नहीं मिला है। मंत्रालय के मुताबिक तस्वीर में दिखाई दे रही हरी रोशनी कांग्रेस के ही फोटोग्राफर के कैमरे से निकली लाइट थी। मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि राहुल गांधी की जान को कोई खतरा नहीं है। इस खबर को नवभारत टाइम्स के इस लेख में पढ़ा जा सकता है।
Result: Fake