सोशल मीडिया पर राखी सावंत की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि राखी सावंत ने हिजाब का समर्थन किया है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये राखी सावंत बहन है कभी ज़िंदगी में आंखो को नहीं भाई। आज हिजाब में आई तो आज आंखो को भाई। बहन तुम्हारा शुक्रिया हक़ की आवाज़ के साथ आने के लीये”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “राखी सावंत ने हिजाब का समर्थन करते हुए कहा ये अल्लाह की हूरों का बनाया हुआ है इसे पहनने पर मुस्लिम महिलाए जन्नत जाती है.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
दरअसल, कर्नाटक में बीते दिनों एक सरकारी विद्यालय में कुछ छात्राएं तय ड्रेस कोड का उल्लंघन कर हिजाब पहनकर क्लास में आई थीं। वहीं, हिजाब के जवाब में कई छात्र भगवा गमछा पहने कॉलेज आने लगे। कर्नाटक में इस मुद्दे को लेकर कुछ जगहों से नारेबाजी और पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आईं। कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद को लेकर देश-विदेश से तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आईं। नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी इस विवाद पर अपनी राय जाहिर की थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर राखी सावंत की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि उन्होंने हिजाब का समर्थन किया है।
Fact Check/Verification
‘राखी सावंत ने हिजाब का समर्थन किया’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें ViralBollywood नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 31 अगस्त 2021 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में राखी सावंत उसी परिधान में नजर आ रही हैं जैसा कि वायरल तस्वीर में दिखाया गया है।
ViralBollywood द्वारा अपलोड किए वीडियो में एक मिनट 31 सेकेंड पर जब राखी सावंत से पूछा गया कि ‘क्या उन्होंने कल का एपोसिड देखा? सनी लियोनी बिग बॉस में गई हैं।’ जवाब में राखी सावंत कहती हैं, “मैंने करन जौहर वाला एपिसोड देखा है और सनी लियोनी वाला भी आज देखूंगी। मैं बहुत खुश हूं सनी लियोनी बिग बॉस में गई है।”
पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस कड़ी में हमें बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार प्रसारित करने वाले Voot के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 29 अगस्त, 2021 को अपलोड किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ। पोस्ट के मुताबिक, बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म Voot पर सनी लियोनी और करन जौहर दिखाई देंगे। करन जौहर ने बिग बॉस में पहली बार अगस्त 2021 में बतौर होस्ट हिस्सा लिया था।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से दोबारा गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा 30 अगस्त 2021 को प्रकाशित की गई एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। वीडियो के मुताबिक, ‘हिजाब पहनकर जिम पहुंची राखी सावंत ने की सनी लियोनी की बिग बॉस में हुई एंट्री पर टिप्पणी।’ वीडियो में राखी सावंत हिजाब पहनी नज़र आ रही हैं।
हमने अपनी पड़ताल में राखी सावंत का आधिकारिक इंस्टाग्राम और फेसबुक हैंडल भी खंगाला, लेकिन इस दौरान हमें राखी सावंत द्वारा हिजाब मुद्दे से जुड़ा कोई भी बयान प्राप्त नहीं हुआ।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि ‘राखी सावंत ने हिजाब का समर्थन किया’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर अगस्त 2021 की है। उसका हालिया हिजाब विवाद से कोई संबंध नहीं है।
Result: False Context/False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in