Claim
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक फोटो अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर की है जिसमें एक तरफ हिटलर है और दूसरी तरफ पीएम मोदी। दोनो ही तस्वीर में बच्चे के कान खींचते दिख रहे हैं
Same to same pic.twitter.com/ZFdqBq4pED
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 2, 2019
Verification
हमने राम गोपाल वर्मा की इस पोस्ट को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढने की कोशिश की तो कई पोस्ट सामने आए जहां यही तस्वीर लगाई गई थी।
To compare Hitler :
Modi is more dangerous than Hitler., pic.twitter.com/6iYrvx38Fn
— Vote 4 Congress ✋ (@KosalramT) April 28, 2019
हमनें InVID की मदद से दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखा। मेगनिफायर की मदद से हमें दोनों तस्वीरों में दिख रहे मोदी और हिटलर के हाथ एक से लगे।
अब हमने दोनों तस्वीर को बिंग इमेज में अलग-अलग क्रॉप करके, गूगल रिवर्स इमेज़ सर्च में डाला। तो हमें डेलीमेल का एक लेख मिला जिसमें हिटलर की यही तस्वीर भी छपी थी फर्क बस इतना था कि हिटलर बच्ची के कान नहीं खींच रहा था।
जांच में सामने आया कि पीएम मोदी की टोक्यो में ली गई इस तस्वीर की मदद से ही हिटलर की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है।
Result: False