सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का है.
रमजान (Ramzan) या रमदान (Ramdan) इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए एक बेहद पवित्र त्यौहार है. यह इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में पड़ने वाला एक त्यौहार है, जिसमें 29 या 30 दिनों तक रोजे रखने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. रोजे के दौरान सूरज उगने के बाद और दिन ढलने के पहले तक कुछ भी खाया या पिया नहीं जाता, शाम को भोजन करने की प्रक्रिया को इफ्तार कहते हैं तथा सूरज उगने से पहले भोजन की प्रक्रिया को सहरी कहते हैं. यह त्यौहार गर्मियों के मौसम में मनाया जाता है. ऐसे में पूरे दिन पानी तक ना पीने की वजह से रोजा रखने की यह प्रक्रिया काफी जटिल हो जाती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का है.
Fact Check/Verification
रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का बताकर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो पिछले कई सालों से इंटरनेट पर मौजूद है.

OnlineNigeria द्वारा 26 मई, 2019 को प्रकाशित एक लेख में उक्त वीडियो के वायरल होने की जानकारी दी गई है. हालांकि, लेख में झगड़े के कारण को लेकर कोई पुष्टि ना होने की बात कही गई है. नाइजीरियन इंटरनेट फोरम Nairaland पर भी वायरल वीडियो को 26 मई, 2019 को कुछ ऐसी ही जानकारी के साथ प्रकाशित किया गया था.
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने उक्त की-फ्रेम को Yandex पर भी ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें The World Around Us द्वारा लगभग 3 साल पहले प्रकाशित एक लेख मिला. उक्त लेख में यह जानकारी दी गई है कि झगड़े के इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय ट्विटर यूजर्स ने यह स्पष्ट किया था कि Al-Ghamama मस्जिद के बाहर हुई यह लड़ाई खाने के लिए नहीं बल्कि बैठने की जगह को लेकर हुई थी.

The World Around Us द्वारा प्रकाशित उक्त लेख में प्रकाशित जानकारी के आधार पर हमने ‘Ramadan people fighting food Al-Ghamama’ कीवर्ड्स को लेकर साल 2019 के मई माह में प्रकाशित लेखों को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें The New Arab तथा Al Bawaba News द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए.

The New Arab द्वारा 16 मई, 2019 को प्रकाशित लेख के अनुसार, यह झगड़ा सऊदी अरब के मदीना शहर स्थित Al-Ghamama मस्जिद के सामने बैठने की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ था. Al Bawaba News, Morocco World News तथा AfrikMag द्वारा साल 2019 के मई माह में प्रकाशित लेखों में भी पूरे मामले को लेकर The New Arab के उपरोक्त लेख से मिलती-जुलती जानकारी दी गई है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में 2019 का है तथा वीडियो में झगड़ रहे लोग खाने को लेकर नहीं बल्कि बैठने की जगह को लेकर आपस में मारपीट कर रहे हैं.
Result: Misleading
Our Sources
A report published by The New Arab
A report published by Al Bawaba News
A report published by OnlineNigeria
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in