Tuesday, April 22, 2025
हिन्दी

Fact Check

रमजान के दौरान रोजेदारों के बीच हुए आपसी विवाद का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का है.

https://twitter.com/ShrishtySays/status/1519261499679674368

रमजान (Ramzan) या रमदान (Ramdan) इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए एक बेहद पवित्र त्यौहार है. यह इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में पड़ने वाला एक त्यौहार है, जिसमें 29 या 30 दिनों तक रोजे रखने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. रोजे के दौरान सूरज उगने के बाद और दिन ढलने के पहले तक कुछ भी खाया या पिया नहीं जाता, शाम को भोजन करने की प्रक्रिया को इफ्तार कहते हैं तथा सूरज उगने से पहले भोजन की प्रक्रिया को सहरी कहते हैं. यह त्यौहार गर्मियों के मौसम में मनाया जाता है. ऐसे में पूरे दिन पानी तक ना पीने की वजह से रोजा रखने की यह प्रक्रिया काफी जटिल हो जाती है.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का है.

https://twitter.com/SanniMathur2/status/1518197582836641793
https://twitter.com/KcKedia/status/1518578659447123968

Fact Check/Verification

रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का बताकर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो पिछले कई सालों से इंटरनेट पर मौजूद है.

यह वीडियो रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का है
गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

OnlineNigeria द्वारा 26 मई, 2019 को प्रकाशित एक लेख में उक्त वीडियो के वायरल होने की जानकारी दी गई है. हालांकि, लेख में झगड़े के कारण को लेकर कोई पुष्टि ना होने की बात कही गई है. नाइजीरियन इंटरनेट फोरम Nairaland पर भी वायरल वीडियो को 26 मई, 2019 को कुछ ऐसी ही जानकारी के साथ प्रकाशित किया गया था.

वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने उक्त की-फ्रेम को Yandex पर भी ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें The World Around Us द्वारा लगभग 3 साल पहले प्रकाशित एक लेख मिला. उक्त लेख में यह जानकारी दी गई है कि झगड़े के इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय ट्विटर यूजर्स ने यह स्पष्ट किया था कि Al-Ghamama मस्जिद के बाहर हुई यह लड़ाई खाने के लिए नहीं बल्कि बैठने की जगह को लेकर हुई थी.

Yandex सर्च से प्राप्त परिणाम

The World Around Us द्वारा प्रकाशित उक्त लेख में प्रकाशित जानकारी के आधार पर हमने ‘Ramadan people fighting food Al-Ghamama’ कीवर्ड्स को लेकर साल 2019 के मई माह में प्रकाशित लेखों को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें The New Arab तथा Al Bawaba News द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

The New Arab द्वारा 16 मई, 2019 को प्रकाशित लेख के अनुसार, यह झगड़ा सऊदी अरब के मदीना शहर स्थित Al-Ghamama मस्जिद के सामने बैठने की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ था. Al Bawaba News, Morocco World News तथा AfrikMag द्वारा साल 2019 के मई माह में प्रकाशित लेखों में भी पूरे मामले को लेकर The New Arab के उपरोक्त लेख से मिलती-जुलती जानकारी दी गई है.

The New Arab द्वारा प्रकाशित लेख का एक अंश

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि रमजान के दौरान खाने को लेकर हुए झगड़े का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में 2019 का है तथा वीडियो में झगड़ रहे लोग खाने को लेकर नहीं बल्कि बैठने की जगह को लेकर आपस में मारपीट कर रहे हैं.

Result: Misleading

Our Sources

A report published by The New Arab
A report published by Al Bawaba News
A report published by OnlineNigeria

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।