Claim
भारत की एकता को दर्शाती ये तस्वीर तेलंगाना की है
Verification
आपस में तमाम असहमतियों और फैलाई जा रही नफरतों के बीच एकता की एक छोटी सी उम्मीद भी काफी होती है। शायद यही कारण है कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। तस्वीर में एक तरफ कुछ लोग लाल कपड़ों में गणपति विसर्जन के लिए जाते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग ताजिया लिए हुए हैं और दोनों तरफ के लोग एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। लिहाजा सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि तस्वीर तेलंगाना राज्य की है, खुद राज्य के मंत्री और TRS के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी रामा राव (KTR) ने इस तस्वीर को तेलंगाना का बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
Some pictures don’t need captions
— KTR (@KTRTRS) September 11, 2019
तो वहीं टीवी9 भारतवर्ष में बतौर एक्जेक्यूटिव एडिटर काम कर रहे समीर अब्बास ने भी इस तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर किया है।
यही तो हिंदुस्तान है जब आमने सामने थे मुहर्रम का जुलूस और गणपति विसर्जन की यात्रा…ये तस्वीर तो तेलंगाना की है लेकिन दिख रही है हमारे मुल्क ताक़त भी..बस इस भाईचारे को कभी नफ़रत के सौदागरों की बुरी नज़र न लगे, जय हिंद pic.twitter.com/NEGWAsbbyV
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) September 11, 2019
मुहर्रम का जुलूस और गणपति विसर्जन की यात्रा एक समय में …
तेलंगाना की इस तस्वीर में हमारे देश की ताकत दिख रही है.. इस भाईचारे को कभी नफ़रत के सौदागरों की बुरी नज़र न लगे, pic.twitter.com/abJukykSpL
— Mohd zunaid (@Mohd_Zunaid1) September 11, 2019
Ganga-Jamuna Tehzeeb in my incredible India, Incredible #Hyderabad
#GaneshChaturthi #Muharram2019 #Ganpati #Ganesha #Muharram #Ganeshimmersion #Telangana pic.twitter.com/99HKHRMFMS
— Anusha Puppala (@anusha_puppala) September 11, 2019
तेलंगाना के नाम से शेयर की जा रही इस तस्वीर को कई लोगों ने दादरा-नगर हवेली के नाम से भी शेयर किया है।
#PicOfTheDay from UT of Dadra and Nagar Haveli.#ganapatiVisarjan
#MuharramUlHaram#WeareHindustan @WeAreHindustan #AppleEvent #iPhone11 #Uber pic.twitter.com/0zSsGD9nAB
— Yogendrasinh Bihola #Yogi (@yogendrabihola) September 10, 2019
Dadra and Nagar Haveli Ganpati Visarjan and tajiya pic.twitter.com/BH0picyki3
— Sandip Pandey (@SandipP74885565) September 10, 2019
तस्वीर में कुछ लोग छाता लिए दिख रहे हैं तो हमने 10 सितंबर को तेलंगाना में बारिश हुई थी या नहीं ये पता लगाया।
इस दिन यहां का तापमान 30 डिग्री था और बारिश नहीं हुई थी। वहीं दादरा–नगर हवेली का तापमान 20 डिग्री था।
हमनें हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को ‘दादरा नगर हवेली गणपति मुहर्रम’ जैसे कीवर्ड्स की मदद से ढूंढना शुरू किया तो हमें फेसबुक पर यही तस्वीर मिली जिसे Vadodra News नाम के एक पेज ने पोस्ट किया था।
पोस्ट में इस तस्वीर का श्रेय किसी मोहन देलकर को दिया गया था। फेसबुक पर इस नाम की प्रोफाइल ढूंढने पर हमें ये तस्वीर भी मिल गई जिसे 10 सितंबर को रात 8 बजकर 26 मिनट पर पोस्ट किया गया था।
ये तस्वीर साफ है और इसमें दिख रहे साइन बोर्ड को भी पढ़ा जा सकता है। जिसमें यहां के मशहूर पर्यटन स्थल के नाम लिखे हुए हैं।
आपको बता दें Mohan Delkar दादरा–नगर हवेली के सांसद हैं।
Tools Used
- weather.com
- Facebook Search
- Twitter Search
- InVID
Result: Misleading