राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट और कलराज मिश्र की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान के राज्यपाल को गुलदस्ता भेट करते नज़र आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पायलट ने अभी हाल ही में कलराज मिश्र से मुलाकात की है।
फेसबुक यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया कि सचिन पायलट ने हाल ही में कलराज मिश्र से मुलाकात की है।

ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस तस्वीर को हालिया दिनों का बताकर शेयर किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते रविवार को राजस्थान में मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक होने वाली थी। इस बैठक में सूबे के अगले सीएम का फैसला लिया जाना था क्योंकि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक से पहले गहलोत समर्थित 80 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, इन विधायकों की नाराजगी का कारण सीएम पद के लिए सचिन पायलट के नाम से है। इसी सियासी घमासान के बीच सूबे के राज्यपाल कलराज मिश्र और सचिन पायलट के मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स किया। हमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के ट्विटर हैंडल से 17 मार्च 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल तस्वीर मौजूद है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्यपाल कलराज मिश्र जी से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।’
इसके अलावा, हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स को सर्च किया। एबीपी न्यूज, लाइव हिंदुस्तान समेत कई मीडिया संस्थानों ने सचिन पायलट और कलराज मिश्र की इस मुलाकात पर मार्च 2022 में खबर प्रकाशित की थीं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने होली के अवसर पर राज्यपाल मिश्र से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई 15-20 मिनट की मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
पड़ताल के दौरान हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट या किसी आधिकारिक हैंडल द्वारा किया गया ट्वीट नहीं मिला, जिसमें कलराज मिश्र और सचिन पायलट की हालिया मुलाकात का जिक्र हो।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो जाता है कि सचिन पायलट और कलराज मिश्र के मुलाकात की 6 महीने पुरानी तस्वीर को हालिया दिनों का बताया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Tweet by RajbhavanJaipur on March 17, 2022
Report Publsihed by Live Hindustan, ABP News in March 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in