Viral News
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में अफवाहें भी तेज़ी से फैल रही हैं। ऐसी ही एक अफवाह पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर भी चल रही है, वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है कि तेंदुलकर ने राजनीति में रखे कदम, थामा बीजेपी का दामन। कांग्रेस को किया बेचैन! क्या आप लोग इनका स्वागत नहीं करोगे।
Investigation
इस खबर के सामने आने के बाद सबसे पहले हमने फोटो को क्रॉप किया। गूगल पर इमेज रिवर्स सर्च करने पर कई तरह की ख़बरें हमारे सामने आईं। साल 2018 में भी इसी तरह की खबरें खूब वायरल हुई थीं।
जोर का झटका धीरे से
सचिन तेंडुलकर भाजपा में शामिल हो गए।
जय श्री राम।।ज्यादा से ज्यादा रिटवीट करें ।
— Chowkidar Khushboo Sharma (@khushbootweet) December 6, 2018
सचिन वास्तव में अगर बीजेपी या किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की घोषणा करते तो देशभर के सभी मीडिया ग्रुप उसे कई दिनों तक चलाते। हालांकि हमने ख़बर की तह तक जाकर सच्चाई जानने के लिए गूगल को खंगालना शुरू किया। हमारी पड़ताल के दौरान ही हमारी नजर एक ऐसी तस्वीर पर गई जिससॆ सबकुछ साफ हो गया। यह तस्वीर सिद्धिविनायक मंदिर की वेबसाइट पर शेयर की गई थी।
वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक तस्वीर 24 अप्रैल 2015 की है जब सचिन अपने 42वें जन्मदिन के मौके पर यहां दर्शन करने पहुंचे थे।
Result: Fake