सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला और एक युवक शादी की बात करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 52 साल की महिला ने एक 21 साल के युवक से शादी कर ली। इस वीडियो को अमर उजाला, एनडीटीवी समेत कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने शेयर किया है।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें यूट्यूब पर News of Islam चैनल पर एक वीडियो मिला। वीडियो में वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैं और उसका क्रेडिट @techparesh को दिया गया है।

हमने जब इस इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला तो इसपर 3 दिसंबर 2022 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। यह वीडियो और वायरल वीडियो दोनों एक हैं।

‘techparesh’ के इंस्टाग्राम को खंगालने पर हमें ऐसे और भी कई वीडियो मिले जिसमें वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला दिखाई दे रही है। अकाउंट पर मौजूद एक वीडियो में वो महिला 22 साल के किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी शादी करने का दावा करती नज़र आ रही है।
पड़ताल के दौरान हमें Desi Chhora k vlogs नामक पेज पर 22 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो के 22-23 सेकेंड हिस्से पर एक डिस्क्लेमर देखा जा सकता है। इसके मुताबिक, वीडियो में दिखाए गए सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं, इनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए हमने इस पेज के एडमिन से संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
Conclusion
हमारी पड़ताल में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि 52 साल की एक महिला द्वारा 21 साल के एक लड़के के साथ शादी किए जाने का दावे से वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है।
Rating: Missing Context
Our Sources
Video Uploaded on Instagram by techParesh
Facebook Video by Desi Chhora k vlogs
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in