Viral News
((जिस भाई ने अपना फर्ज निभाया, तीन तलाक पर कानून बनाया।। मुस्लिमों तुम्हे खुदा का वास्ता, वोट मोदी को ही देना।))
Investigation
JNU की पूर्व छात्र नेता और वामपंथी विचारधारा को मानने वाली शेहला रशीद इन दिनों बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार का प्रचार कर रही हैं। शेहला से जुड़ी एक ख़बर काफी सुर्खियां बटोर रही है। वायरल खबर के मुताबिक़ शेहला ने मुसलामानों को ख़ुदा का वास्ता देकर मोदी को वोट देने की अपील की है। वायरल हो रहे चित्र को क्रॉप कर गूगल रिवर्स सर्च करने पर कई ऐसे अकाउंट दिखे जिन्होंने इस ख़बर को शेयर किया था।
मुस्लिमों तुम्हे खुदा का वास्ता…
वोट मोदीजी को ही देना ~ शेहला राशिद pic.twitter.com/iyir0KmHj5
— राष्ट्रीय अध्यक्ष (@king_ranjhna) April 11, 2019
इस दौरान हमें वो ट्वीट भी मिला जिसमें शेहला की यही तस्वीर पोस्ट की गई थी और इसे पोस्ट करने वाले थे बिहार के बेगूसराय से चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रहे CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 9, 2019
अब बारी थी गूगल खंगालने की। पड़ताल के दौरान हमें शहेला का एक वीडियो मिला। इस वीडियो से ही वायरल हो रहे चित्र को क्लिक किया गया है। इस वीडियो में उन्होंने नोटबंदी सहित GST को लेकर मोदी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और लोगों से कन्हैया कुमार को विजय श्री दिलाने की अपील भी की। इस वीडियो को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है।
Result: Fake