Claim
एक जनसभा के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंका गया।

Fact
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंके जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो फेसबुक सहित एक्स (ट्विटर) पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स करने पर हमें नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला। मीडिया संस्थान के इस पेज पर यह वीडियो 3 सितम्बर 2018 को प्रकाशित किया गया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान किसी व्यक्ति ने शिवराज सिंह पर जूता फेंका था।
कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें Oneindia हिंदी द्वारा साल 2018 में प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है। खबर में बताया गया है कि एमपी के सीधी जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान शिवराज पर किसी व्यक्ति ने जूता फेंक दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। खबर के मुताबिक, जूता फेंकने वाला व्यक्ति एससी/एसटी एक्ट का विरोध कर रहा था। इस मामले पर उस समय नवभारत टाइम्स सहित कई मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित की थी।
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक जनसभा के दौरान फेंके गए जूते का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं, बल्कि 5 साल पुराना है।
Result– Missing Context
Our Sources
NBT YouTube Video on 3 September, 2018
Oneindia.com Article On 3 September, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in