Monday, April 28, 2025
हिन्दी

Fact Check

सिंगापुर में जानवरों के लिए बनाए गए पुल को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बताकर किया जा रहा है शेयर

Written By Neha Verma
Oct 20, 2020
banner_image

सोशल मीडिया पर दो पुलों की तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोड पर बड़ा पुल बनाया गया है जहां पर बहुत सारे पेड़ पौधे भी लगे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए भारत का पहला पशु पुल बनाया गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी जी का बहुत शुक्रिया।     

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/photo?fbid=918311572030611&set=a.338964423298665
https://www.facebook.com/photo?fbid=404316290730681&set=pcb.404316374064006

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/lukky__vaishnav/status/1317035971704016898

Fact Check/Verification

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के नाम से वायरल हो रही तस्वीरों की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरु किया। Google Reverse Image Search की मदद से हमें कुछ परिणाम मिले।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए भारत का पहला पशु पुल बनाया गया।

पड़ताल के दौरान हमें ATI (all that’s interesting) और Mongabay द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक पेड़ों से ढका हुआ यह ब्रिज सिंगापुर का है। यह ब्रिज जानवरों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। अकसर जानवरों को हाइवे पर सड़क पार करते हुए चोट लग जाती है या उनकी मौत हो जाती है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए भारत का पहला पशु पुल बनाया गया।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए भारत का पहला पशु पुल बनाया गया।

अधिक खोजने पर हमें The Drive और Today Online द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है हाइवे पर तेज़ गाड़ियां चलती हैं जिसके चलते कई जानवरों की जान चली जाती है। इसलिए सिंगापुर में जानवरों के सड़क पार करने के लिए यह ब्रिज बनाया गया था। यह ब्रिज 2011 से 2013 के बीच में बनाया गया था।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए भारत का पहला पशु पुल बनाया गया।

YouTube खंगालने पर हमें LET ME KNOW नामक चैनल पर 8 अक्टूबर, 2017 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है कि सिंगापुर में जानवरों के आसानी से सड़क पार करने के लिए पशु पुल (Animal Bridge) बनाया गया है।  

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पशु पुल की तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह तस्वीरें भारत की नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि यह पशु पुल सिंगापुर में जानवरों के सड़क पार करने के लिए बनाया गया था।

Result: False


Our Sources

ATI: https://allthatsinteresting.com/animal-bridges-wildlife-crossings#2

MONGABAY: https://news.mongabay.com/2017/07/how-effective-are-wildlife-corridors-like-singapores-eco-link/

Today Online: https://www.todayonline.com/singapore/bridge-allowing-animals-cross-mandai-lake-road-safely-opens-fresh-pledge-replant-9ha

The Drive: https://www.thedrive.com/design/3133/design-the-highway-bridge-meant-to-save-animal-lives

YouTube: https://www.youtube.com/watch?v=eo9N3L8YzyI


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,946

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।