Friday, April 25, 2025
हिन्दी

Fact Check

रेलवे स्टेशन पर डांस करती यह महिला रानू मंडल नहीं है, यहां जानें सच

Written By Saurabh Pandey
Oct 13, 2022
banner_image

रेलवे प्लेटफार्म पर डांस करती महिला का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रानू मंडल की पहले जैसी हालत हो गई है.

साल 2019 में रानू मंडल (Ranu Mondal) का रानाघाट स्टेशन पर गाना गाते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. News18 India के एक लेख के अनुसार, Atindra Chakraborty नामक यात्री ने यह वायरल वीडियो बनाया था. जिसके बाद उनको हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘Happy Hardy And Heer’ में ‘Teri Meri Kahani’ गाना गाने का मौका मिला. हालांकि, इसके बाद उनका करियर कुछ खास आगे नहीं बढ़ पाया. अभिनेत्री Eshika Dey ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई पोस्ट्स शेयर किए हैं, जिनमें रानू मंडल के जीवन पर आधारित फिल्म ‘Ek Pyar Ka Nagma Hai’ के बारे में जानकारी दी गई है.

इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स रेलवे प्लेटफार्म पर डांस करती महिला का एक वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि रानू मंडल की पहले जैसी हालत हो गई है.

रानू मंडल की पहले जैसी हालत हो गई है.
Screenshots/ Viral Fb posts

Fact Check/Verification

रानू मंडल की पहले जैसी हालत हो जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को ‘यात्रियों के साथ डांस करती महिला रेलवे प्लेटफार्म’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Parul Tyagi Beauty Tips & Vloging नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 8 अक्टूबर, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ जो कि वायरल वीडियो का ही एक ज्यादा स्पष्ट वर्जन है.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

इस यूट्यूब वीडियो में हमें उस स्टेशन (रंगिया जंक्शन/Rangiya Junction) का नाम दिखा जहां महिला डांस करते नजर आ रही हैं.

यूट्यूब वीडियो का एक दृश्य

यूट्यूब वीडियो से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने ‘রঙ্গিয়া জংশন মহিলা নাচ যাত্রী’ तथा ‘rangiya junction ranu mondal’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें साल 2022 के मई महीने में प्रकाशित दो यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुए. ‘Nakul s Travel Vlog’ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 22 मई, 2022 को अपलोड किए गए वीडियो के शीर्षक ‘rangiya railway station new Ranu (हिंदी अनुवाद: रंगिया रेलवे स्टेशन नई रानू) तथा डिस्क्रिप्शन से यह जानकारी मिलती है कि उन्होंने वीडियो में दिख रही महिला को हास्य के संदर्भ में नई रानू (मंडल) बताया है. ‘Totan Ghosh Vlog’ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा भी 31 मई, 2022 को यही वीडियो अपलोड किया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=tDiMB9Jzjsk

रानू मंडल की मौजूदा आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी के लिए हमने उनके हालिया इंटरव्यूज को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें ‘Aapka Jhaji’ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 3 अक्टूबर, 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें रानू मंडल ने अपनी मौजूदा स्थिति को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं. वीडियो से यह स्पष्ट होता है कि उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. इसके अतिरिक्त Tanmay Official नामक यूट्यूब चैनल ने 17 सितंबर, 2022 तथा Maa Vlog by Juyel नामक चैनल ने 28 सितंबर, 2022 को रानू मंडल का इंटरव्यू किया है. बता दें कि किसी भी इंटरव्यू में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि रानू मंडल फिर से स्टेशन पर जाकर भिक्षाटन करने लगी हैं. इसके साथ ही हमें उनके तमाम हालिया इंटरव्यूज से यह भी जानकारी मिली कि वे पिछले कई महीनों से पश्चिम बंगाल के रानाघाट में रह रही हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=6XyQFvo2lxI

रानू मंडल के हालिया इंटरव्यू में उनकी तस्वीर से वायरल वीडियो में दिख रही महिला के तस्वीर का मिलान करने पर हमने पाया कि दोनों की शरीरिक बनावट तथा कद-काठी में काफी अंतर है.

रानू मंडल की तस्वीर
वायरल वीडियो का एक दृश्य

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि रानू मंडल की पहले जैसी हालत हो जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असम के रंगिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर डांस करती किसी अन्य महिला का है. बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्थित अपने घर पर रहती हैं. वायरल वीडियो में डांस कर रही महिला कहां की है और उसका क्या नाम है, हम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करते।

Result: Partly False

Our Sources

YouTube video published by Nakul s Travel Vlog on 22 May, 2022
Interviews of Ranu Mondal
Newschecker analysis

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।