Monday, April 28, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या मौजूदा किसान आंदोलन में लगाए गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे?

Written By JP Tripathi
Dec 8, 2020
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मौजूदा किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तान का समर्थन किया जा रहा है। वीडियो क्लिप को देखने से पता चला चलता है कि लोग एक रैली निकालकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

https://twitter.com/Satynistha/status/1335938863408185346

नए कृषि कानून को वापस लिए जाने के लिए जहां किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है तो वहीं सोशल मीडिया पर कई फेक दावे तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। मसलन पुरानी तस्वीर और वीडियोज के माध्यम से फेक दावे सुर्ख़ियों में हैं। इसी बीच खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर की जाने लगी। दावा किया गया कि यह कोई किसान आंदोलन नहीं है बल्कि उसकी आड़ में देश विरोधी गतिविधियां की जा रही हैं। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

वायरल दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।

https://www.facebook.com/santosh.singhii.7/posts/104455791530727

Fact Check/Verification

खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाती बाइक रैली की वीडियो क्लिप क्या मौजूदा किसान आंदोलन की ही है, इसका सच जानने के लिए पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान सबसे पहले क्लिप को invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स में बदला। कीफ्रेम को गूगल रिवर्स करने पर कोई ऐसा परिणाम प्राप्त नहीं हो सका जिससे वीडियो की सत्यता प्रमाणित हो पाती।

SS

वायरल क्लिप को ध्यान से देखने पर एक बोर्ड दिखाई दिया। बोर्ड पर APS College Of Nursing लिखा हुआ दिखाई दिया। अब यह जानने का प्रयास किया कि यह नर्सिंग होम कहाँ स्थित है। खोज के दौरान पता चला कि यह कॉलेज दिल्ली में नहीं बल्कि पंजाब के जालंधर में स्थित है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन इस समय दिल्ली की सीमा पर किया जा रहा है जहां देश के कई राज्यों के किसान एकत्र हुए हैं।

SS

कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल पर खोजने के दौरान इसी साल 25 अक्टूबर को The phenomenon of Pakistan नामक फेसबुक पेज पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली। यह वीडियो वायरल वीडियो से हूबहू मिलती है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Khalistan Rally In Front Of Indian Military Convoy लिखा गया है। इस वीडियो में भी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। वायरल वीडियो 25 अक्टूबर से ही इंटरनेट पर मौजूद है लिहाजा इतना तो साफ हो गया कि इसका सम्बन्ध मौजूदा किसान आंदोलन से तो हो ही नहीं सकता।

मौजूदा किसान आंदोलन को लेकर वायरल हुए कई अन्य दावों का फैक्ट चेक।

https://www.facebook.com/phenomenon.of.pakistan/videos/347740086510579

पड़ताल के दौरान DAL Khalsa UK नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो को 27 सितम्बर साल 2020 को अपलोड किया गया है। वीडियो में बाइक रैली निकाल रहे लोग खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो को देखने से साफ हो गया कि यह मौजूदा किसान आंदोलन का नहीं बल्कि खालिस्तान के समर्थन में निकाली गई रैली का वीडियो है।

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में खालिस्तान समर्थक लोगों द्वारा खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं। यह वीडियो तब से इंटरनेट पर मौजूद है जब मौजूदा किसान आंदोलन का आगाज नहीं हुआ था। इस तरह से हमारी पड़ताल में साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो का मौजूदा आंदोलन से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Result- Misleading

Sources

Dal Khalsa UK YouTube- https://www.youtube.com/watch?v=vUGyBUmGXUU

Facebook Page-https://www.facebook.com/phenomenon.of.pakistan/videos/347740086510579

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,944

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।